scriptग्राफिसएड्स का एसएमई आईपीओ 30 नवंबर को | Graphisads Limited plans to raise up to Rs. 53.41 crore from IPO | Patrika News
जयपुर

ग्राफिसएड्स का एसएमई आईपीओ 30 नवंबर को

5 दिसंबर को बंद

जयपुरNov 30, 2023 / 12:35 am

Jagmohan Sharma

jaipur

ग्राफिसएड्स का एसएमई आईपीओ 30 नवंबर को

नई दिल्ली. ग्राफिसएड्स लिमिटेड ने अपने एसएमई आईपीओ से 53.41 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है। पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलेगा। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। पब्लिक इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कुछ उधारों के पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। पब्लिक इश्यू 5 दिसंबर को बंद हो जाएगा। पब्लिक इश्यू में रु. 111 प्रति शेयर (रु. 101 प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर रु. 10 के अंकित मूल्य के 48.12 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है, जो कुल मिलाकर रु. 53.41 करोड़ तक का है। एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है, जो प्रति एप्लिकेशन रु. 1.33 लाख के निवेश के बराबर है। आईपीओ के लिए रिटेल आवंटन प्रत्येक इश्यू का 50% रखा गया है। मार्केट मेकर आरक्षण भाग 2,42,400 इक्विटी शेयर है जो कुल इश्यू साइज का 5.04% है। कंपनी सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा प्राप्त कार्य ऑर्डर पर विज्ञापन सेवाएं प्रदान करती है।

Hindi News / Jaipur / ग्राफिसएड्स का एसएमई आईपीओ 30 नवंबर को

ट्रेंडिंग वीडियो