कांग्रेस सरकार ने संविदा भर्ती को ख़त्म करने का किया था फैसला
गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा, कांग्रेस सरकार ने संविदा भर्ती को ख़त्म करने का फैसला किया था। संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए ‘राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022’ बनाया। 1 लाख 10 हजार संविदाकर्मियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए स्क्रीनिंग प्रकिया प्रारंभ की एवं कई विभागों में नए पदों के सृजन को मंजूरी दी।
संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की प्रकिया को नहीं बढ़ाया आगे
गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा, लेकिन
भाजपा ने सत्ता में आने के बाद संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की प्रकिया को आगे नहीं बढ़ाया। उल्टा संविदा पर नई भर्ती निकाली और सफाईकर्मियों की प्रस्तावित भर्ती को भी संविदा पर कराने का ऐलान कर दिया।
युवाओं संग विश्वासघात कर रहीं है भाजपा
गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा, युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली भाजपा उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार द्वारा जारी 72 हजार की भर्ती में चतुर्थ श्रेणी एवं संविधाकर्मियों के अलावा अन्य पदों के लिए सिर्फ 6,220 पद हैं। लेक्चरर, टीचर, इंजीनियर, कंपाउंडर, इंस्पेक्टर जैसी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं एवं अन्य प्रोफेशनल डिग्रीधारकों के लिए सरकार ने कोई अवसर प्रदान नहीं किया।