script1 लाख नौकरी का था वादा निकली सिर्फ 72,155, नाराज डोटासरा ने BJP पर किया हमला, जानें क्या कहा | Govind Singh Dotasra Angry Targeted BJP Said 1 lakh jobs were promised but only 72,155 Announcement Why | Patrika News
जयपुर

1 लाख नौकरी का था वादा निकली सिर्फ 72,155, नाराज डोटासरा ने BJP पर किया हमला, जानें क्या कहा

Govind Singh Dotasra Attack BJP : राजस्थान की भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को नए साल पर तोहफा दिया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल में 72,155 पदों पर भर्ती निकली। राजस्थान सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा व भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्हें अपने वादे की याद दिलाई।

जयपुरDec 13, 2024 / 02:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Govind Singh Dotasra Angry Targeted BJP Said 1 lakh jobs were promised but only 72,155 Announcement Why
Govind Singh Dotasra Attack BJP : राजस्थान की भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को नए साल पर तोहफा दिया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल में करीब 72,155 पदों पर भर्ती निकली। राजस्थान सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा व भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्हें अपने वादे की याद दिलाई। गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में 1 साल में 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन भर्ती सालभर बाद आई और वो भी 72,155 पदों की। छल देखिए..इसमें 52,453 चतुर्थ श्रेणी के पद हैं और 13,482 संविदा कर्मियों के पद हैं। 5 साल तक संविदा भर्ती का विरोध करने वाली भाजपा ने संविदा भर्ती निकालकर युवाओं के साथ धोखा किया है।

कांग्रेस सरकार ने संविदा भर्ती को ख़त्म करने का किया था फैसला

गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा, कांग्रेस सरकार ने संविदा भर्ती को ख़त्म करने का फैसला किया था। संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए ‘राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022’ बनाया। 1 लाख 10 हजार संविदाकर्मियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए स्क्रीनिंग प्रकिया प्रारंभ की एवं कई विभागों में नए पदों के सृजन को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें

जयपुर डिस्कॉम की नई सुविधा, अब बिजली बिल संग देने होंगे सभी शुल्क

संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की प्रकिया को नहीं बढ़ाया आगे

गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की प्रकिया को आगे नहीं बढ़ाया। उल्टा संविदा पर नई भर्ती निकाली और सफाईकर्मियों की प्रस्तावित भर्ती को भी संविदा पर कराने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें

जयपुर में भी बदल रहा है ट्रेंड, जल्द ऑनलाइन किराए पर मिलेगी ई-बाइक

युवाओं संग विश्वासघात कर रहीं है भाजपा

गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा, युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली भाजपा उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार द्वारा जारी 72 हजार की भर्ती में चतुर्थ श्रेणी एवं संविधाकर्मियों के अलावा अन्य पदों के लिए सिर्फ 6,220 पद हैं। लेक्चरर, टीचर, इंजीनियर, कंपाउंडर, इंस्पेक्टर जैसी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं एवं अन्य प्रोफेशनल डिग्रीधारकों के लिए सरकार ने कोई अवसर प्रदान नहीं किया।

Hindi News / Jaipur / 1 लाख नौकरी का था वादा निकली सिर्फ 72,155, नाराज डोटासरा ने BJP पर किया हमला, जानें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो