scriptGood News : 31 अक्टूबर है आखिरी मौका, विशेष योग्यजनों को सरकार देगी निशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर की सौगात | Government will provide free electric power wheelchair to specially abled people | Patrika News
जयपुर

Good News : 31 अक्टूबर है आखिरी मौका, विशेष योग्यजनों को सरकार देगी निशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर की सौगात

Free Electric Wheelchair योजना के पात्र आवेदक 31 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं आवेदन

जयपुरOct 15, 2024 / 04:58 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक दिव्यांगजनों को नि:शुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित पीला (40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत तक) नीला (80 प्रतिशत से 80 प्रतिशत से अधिक) से पीडि़त विशेष योग्यजनों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिकपावर व्हीलचेयर मिलेगी।
इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय एवं ब्लॉक स्थित कार्यालयों से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ मूल निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराए जा सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / Good News : 31 अक्टूबर है आखिरी मौका, विशेष योग्यजनों को सरकार देगी निशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो