22 गोदाम स्थित हॉलिडे इन के किंग्सटन लॉन में चल रहे प्रोपेक्स में शहर के नामचीन प्रोजेक्ट्स के बारे में ग्राहकों को जानकारी मिल रही है। यहां ग्राहकों को खरीदारी के ढेरों विकल्प मिल रहे हैं। प्रोपेक्स में पंजीयन कराने और अधिक जानकारी के लिए 9610447943 और 9971914007 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
विदेश जाने का मिलेगा मौका
-इस एक्सपो में ग्राहकों को विदेश जाने का मौका भी मिलेगा। बुकिंग पर फ्रिज और एलईडी टीवी जीतने का मौका भी ग्राहकों के पास है। -एक्सपो में बुकिंग करने पर बिल्डर की ओर से पांच लाख रुपए की छूट मिलेगी। लकी ड्रॉ में विदेश जाने का मौका भी मिल सकेगा। -फॉर्म हाउस से लेकर वीकेंड होम की भी कई योजनाएं एक्सपो में लॉन्च होंगी। ऐसे में ग्राहकों को कई विकल्प मिलेंगे।
हर जगह की मिल रही जानकारी
एक्सपो में ग्राहकों को शहर के पॉश इलाके से लेकर उभरते हुए और बाहरी इलाकों में चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिल रही है। रेडी टू मूव के भी विकल्प ग्राहकों को एक्सपो में मिल रहे हैं। इस एक्सपो में ग्राहकों को लग्जरी अपार्टमेंट और विला मिल रहे हैं। वीकेंड होम और फॉर्म हाउस के भी विकल्प हैं।
-व्यावसायिक प्रोजेक्ट के कई ऑप्शन एक्सपो में हैं। प्लॉट्स की ढेरों वैरायटीज यहां पर लोकेशन के हिसाब से मिल रही हैं। -राजधानी की सभी प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी एक्सपो में डिस्प्ले की गईं। यहां आकर अपने बजट के हिसाब से ग्राहक डील फाइनल कर रहे हैं। बुकिंग पर बिल्डर की ओर से पांच लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो ने शहर के सभी विश्वसनीय डवलपर्स को एक मंच दिया है। यहां ग्राहकों की जरूरतों को समझ रहे हैं। उन्हें एक ही स्थान पर प्रोजेक्ट देखने का मौका मिल रहा है। प्रॉपर्टी के बेहतर विकल्प को ग्राहक चुन रहे हैं।
-विनोद गोयल, निदेशक, मंगलम ग्रुप
एक्सपो में आकर ग्राहकों को अपने सपनों का घर मिल रहा है। यही वजह है कि शहर भर से लोग यहां पहुंचे हैं। शहर के बेहतरीन लोकेशन की जानकारी एक्सपो में मिल रही है।
-अनिल कुमार गुप्ता, एमडी, आशादीप ग्रुप
राजधानी का रियल एस्टेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान पत्रिका का यह प्रॉपर्टी एक्सपो रियल एस्टेट में निवेश करने वालों और अपने सपनों का घर लेने वालों के लिए बड़ा मंच है।
-मोहित जाजू, सीईओ, शुभाशीष होम्स
इस समय ग्राहकों में लग्जरी फ्लैट की डिमांड है। प्लॉट के प्रति भी ग्राहक रुचि दिखा रहे हैं। प्रोपेक्स की बात करें तो पहले दो दिन का रेस्पॉन्स अच्छा है। ग्राहक यहां आकर बेहतरीन डील ले सकते हैं।
-उज्जवल पूनिया, एमडी, आधार प्राइम रियल होम्स पत्रिका प्रोपेक्स जैसे मंच ग्राहकों से जुड़ने और उनकी जरूरतों को समझने का बेहतरीन माध्यम है। प्लॉट्स में निवेश हमेशा से फायदेमंद ही रहा है। पहले दो दिन बड़ी संख्या में ग्राहक एक्सपो में पहुंचे हैं।
-सीके मित्तल, डायरेक्टर, टीम आरआरसी
प्रोपेक्स में आकर ग्राहकों को बढ़ते जयपुर के बारे में जानकारी मिल रही है। यहां आकर ग्राहक अपने बजट के हिसाब से प्रॉपर्टी देख रहे हैं और निवेश कर रहे हैं। यहां विकल्प की कमी नहीं है।
-सौरभ सक्सेना, प्रेसिडेंट, राहबा