scriptभजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, जानें क्या? | Bhajanlal government made APO to collectors of 6 new districts of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, जानें क्या?

भजनलाल सरकार ने 9 नए जिलों और 3 संभागों को रद्द करने के बाद 6 नए जिलों को लेकर एक आदेश किया है।

जयपुरJan 26, 2025 / 11:31 am

Lokendra Sainger

cm bhajnalal sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (File Photo)

Rajasthan New District DM APO: भजनलाल सरकार ने 9 नए जिलों और 3 संभागों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब सरकार ने एक आदेश जारी किया है। शनिवार को छह जिलों के जिला कलक्टरों को एपीओ कर दिया। शाहपुरा में राजेन्द्र सिंह शेखावत, सांचौर में शक्ति सिंह राठौड़, नीमकाथाना में शरद मेहरा, गंगापुर सिटी में डॉ.गौरव सैनी, केकड़ी में श्चेता चौहान और अनूपगढ़ में अवधेश मीना को जिला कलक्टर लगाया था।
पिछले माह सरकार ने इन जिलों को खत्म कर दिया था, लेकिन इन अधिकारियों को हटाया नहीं था। अब इन्हें वहां से हटा दिया है।

दो कलक्टर को अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी को जयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं, भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव को भरतपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीना कृषि मंत्री हैं या नहीं? तबादले-झंडारोहण में हाजिर… विधानसभा सत्र में ले लेते छुट्टी

भजनलाल सरकार ने 9 जिले किए थे निरस्त

बता दें कि भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गहलोत राज के नए जिले और संभाग के निर्णय को पलट दिया था। कैबिनेट बैठक में 9 जिलों को खत्म करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 हो गई है। हालांकि गहलोत राज में बनाए 17 जिलों में 8 जिले यथावत रखे गए हैं।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, जानें क्या?

ट्रेंडिंग वीडियो