1-राज्य खेल परिषद में कितने पद रिक्त हैं और सरकार इन पदों को कब तक भरने का विचार रखती है?
2-युवा विकास एवं कल्याण कोष से किन-किन जिलों में शिक्षा एवं छात्रवृत्ति प्रदान की गई है? कोष की स्थापना के बाद से किन-किन जिलों में कितने युवाओं को संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
3-क्या सरकार होमगार्ड को विभागों में रिक्त पदों पर स्थाई करने का विचार रखती है? होम गार्ड के दिए जाने वाला विराम भत्ते दुबारा शुरू करेगी?
4-क्या प्रदेश में पन्नाधाय जीवन अमृत योजना को बंद कर दिया है?
5-प्रदेश में पिछले तीन वर्षोँ में सौर ऊर्जा एवं विंड पॉवर के लिए किस -किस कम्पनी को प्रोजेक्ट के लिए कितनी जमीन दी हैं और कितनी जमीनें देने का प्रावधान था? क्या तय सीमा में कम्पनियों ने अपने प्रोजेक्ट लगा लिए हैं?