scriptखुशखबर… दहलीज के करीब पहुंचा मानसून | Patrika News
जयपुर

खुशखबर… दहलीज के करीब पहुंचा मानसून

प्रदेश में कल मानसून की एंट्री संभव
22 जिलों में आज बारिश के आसार

जयपुरJun 25, 2024 / 10:35 am

anand yadav

प्रदेश में कल मानसून की एंट्री संभव
22 जिलों में आज बारिश के आसार
पश्चिमी इलाकों में कुछ जगह तेज गर्मी का जोर
तीन जिलों में आज गर्मी का रेड अलर्ट

जयपुर। बीते करीब दो महीने से भीषण लू और गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। मौसम केंद्र ने दक्षिण पश्चिमी मानसून की प्रदेश में अगले 24 घंटे में एंट्री होने की संभावना जताई है। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और गुजरात में मानसून सक्रिय है और तेजी से प्रदेश का रुख कर आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश के पास कोटा से और गुजरात के नजदीक उदयपुर जिले की तरफ से मानसून प्रदेश में प्रवेश करने के आसार हैं।
मौसम विभाग के आकलन के अनुसार मानसून की प्रदेश में एंट्री से पहले बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से आज प्रदेश के 22 जिलों में तेज रफ्तार से सतही हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर जिले में आज रेड अलर्ट जारी कर दिन का तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना मौसम केंद्र ने जताई है। वहीं कल श्रीगंगानगर और चूरू और 27 जून को श्रीगंगानगर में तेज गर्मी की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में आज बारिश संभव
मौसम केंद्र के अनुसार आज जयपुर समेत टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, पाली, राजसमंद, अजमेर, नागौर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं और दौसा जिले में मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
पारे में गिरावट, उमस से बेहाल
प्रदेश के पूर्वी इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई लेकिन हवा में सापेक्षित आर्द्रता 50 से 90 फीसदी रहने पर लोग उमस से बेहाल रहे। हालांकि पश्चिमी इलाकों में अब भी रात में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हो रहा है। बीती रात फलोदी में सर्वाधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
कहां कितना रात में पारा
अजमेर 25.9, भीलवाड़ा 25.6, वनस्थली 25, अलवर 26.8, जयपुर 27.8, पिलानी 28.5, सीकर 26.5, कोटा 25.5, चित्तौड़गढ़ 25, डबोक 24.6, धौलपुर 29.2, अंता बारां 26.4, डूंगरपुर 26.4, सिरोही 25.2, करौली 28.2, माउंटआबू 21.8, बाड़मेर 32.2, जैसलमेर 32.7, जोधपुर शहर 30.6, बीकानेर 32.2, चूरू 30.6, श्रीगंगानगर 30.3, संगरिया 28.8, जालोर 30.4
  • न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

Hindi News / Jaipur / खुशखबर… दहलीज के करीब पहुंचा मानसून

ट्रेंडिंग वीडियो