मौसम केंद्र के अनुसार आज जयपुर समेत टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, पाली, राजसमंद, अजमेर, नागौर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं और दौसा जिले में मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के पूर्वी इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई लेकिन हवा में सापेक्षित आर्द्रता 50 से 90 फीसदी रहने पर लोग उमस से बेहाल रहे। हालांकि पश्चिमी इलाकों में अब भी रात में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हो रहा है। बीती रात फलोदी में सर्वाधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
अजमेर 25.9, भीलवाड़ा 25.6, वनस्थली 25, अलवर 26.8, जयपुर 27.8, पिलानी 28.5, सीकर 26.5, कोटा 25.5, चित्तौड़गढ़ 25, डबोक 24.6, धौलपुर 29.2, अंता बारां 26.4, डूंगरपुर 26.4, सिरोही 25.2, करौली 28.2, माउंटआबू 21.8, बाड़मेर 32.2, जैसलमेर 32.7, जोधपुर शहर 30.6, बीकानेर 32.2, चूरू 30.6, श्रीगंगानगर 30.3, संगरिया 28.8, जालोर 30.4
- न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में