आरएलपी का असर
आरएलपी लगातार राजस्थान में संगठन को मजबूत करने और चुनावों में प्रत्याशी उतारने का काम कर रही है। उपचुनावों में लगातार आरएलपी का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है। सरदारशहर सीट पर प्रत्याशी उतार आरएलपी ने चुनाव को रोचक बना दिया। आरएलपी प्रत्याशी को यहां 22.28 प्रतिशत वोट मिले हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरएलपी के लिए यह परिणाम उत्साहित करने वाला है। पिछले चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी को यहां मात्र 5.04 प्रतिशत वोट ही मिले थे।
रिणवा की घर वापसी भी नहीं आई काम
चुनाव में रतनगढ़ तहसील की सरदारशहर में जुड़ी 11 पंचायतों के वोटों को साधने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा को वापस पार्टी में लिया था। उनको भाजपा में शामिल करने के पीछे भी वोटों का गणित था, लेकिन रिणवा की भाजपा में वापसी का प्रभाव भी इन 11 पंचायतों में कहीं नजर नहीं आया। विधायक अभिनेष महर्षि की पकड़ भी इन क्षेत्रों में बेहद कमजोर नजर आई।
‘रात 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली मिली तो थानेदार पर होगी कार्रवाई’
इसके अलावा सांसद राहुल कस्वा, तीन बार सांसद रह चुके रामसिंह कस्वा भी जाट मतों को साधने में कामयाब नहीं हो सके। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एससी मतदाताओं को साधने के लिए आए तो सही, लेकिन उनका जादू भी नहीं चल पाया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ का गृह जिला होने के बावजूद पार्टी बुरी तरह से हार गई।