माही डेम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध में 278 मीटर पानी आते ही बिजली उत्पादन के लिए पानी देने की व्यवस्था की जाती है। पिछले साल तो अगस्त की शुरूआत में ही बांध से बिजली उत्पादन के लिए पानी देना शुरू कर दिया था। इस बार इसमें देरी भी हुई है। माही बांध के अधिकारियों के अनुसार बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। अभी दो हजार क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।
तारीख–बांध का गेज मीटर में
24 अगस्त-274.80
25 अगस्त-275.20
26 अगस्त-277.30
27 अगस्त-278.35