scriptनोटबंदी के बाद सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, 40 हजार तक पहुंच सकते हैं दाम | Gold Rate in Rajasthan Today, Gold Price likely to reach Rs 40,000 | Patrika News
जयपुर

नोटबंदी के बाद सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, 40 हजार तक पहुंच सकते हैं दाम

Gold Rate in Rajasthan- अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से साेने के दामाें में बड़ा उछाल आया है। दीपावली तक सोने के दाम 39,000 से 40,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

जयपुरJun 26, 2019 / 04:54 pm

Santosh Trivedi

gold latest rate in rajasthan

gold price children swallow gold of crores

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से साेने के दामाें में बड़ा उछाल आया है। 25 जून को सोने के भाव 35 हजार ( Gold Rate in Rajasthan ) की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब 34,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। कमोडिटीज विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने में तेजी आगे भी जारी रहने की संभावना है। दीपावली तक सोने के दाम 39,000 से 40,000 रुपए तक पहुंच सकता है। कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी मांग आने के कारण भी आने वाले समय में भी सोने में मजबूती कायम रहने की उम्मीद है।

 

gold price latest news

तेजी का कारण
अमरीका और ईरान के बीच तनाव, अमरीका-चीन में ट्रेड वॉर, वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती और सुरक्षित निवेश के कारण लोग शेयर बाजार की जगह अब सोने जैसे सुरक्ष‍ित साधन पर भरोसा कर रहे हैं। राजस्थान में 1 से 25 जून तक सोने के दामों में 2300 रुपए की तेजी ( Gold Price Per Gram ) आ चुकी है। एक 1 जून 2019 को 10 ग्राम सोने का भाव 32,600 रुपए था जो 25 जून 2019 को 34,900 हो गए।

gold rate today jaipur

नोटबंदी के समय जमकर खरीदारी
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार 9 साल में भारत के सेंट्रल बैंक ने 50.94 टन सोने की खरीदारी की है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार ब्याज दरें बढ़ने के दौर में खरीदारी से भारतीय मुद्रा भंडार को मजबूती मिलेगी। इससे पहले नोटबंदी के समय भारत में लोगों ने सोने की जमकर खरीदारी की थी। 8 नवंबर 2016 की रात पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी ( 2016 Indian Banknote Demonetisation ) की घोषणा की। तब नरेंद्र मोदी ने बताया था कि काले धन और आंतकवाद के खात्मे के लिए देश में 500 और 1000 रुपए के नोट को अर्थव्यस्था के चलन से बाहर कर किया जा रहा है। मोदी की इस घोषणा से हर कोई भौंचक्का रह गया।

gold ke aaj ke rate

प्रति ग्राम 50 हजार रुपए तक बिका
नोटबंदी के तुरंत बाद घरेलू सर्राफा बाजार में सोने पर ज्यादा ब्लैक हुआ। जयपुर ( gold price in jaipur ) और दिल्ली जैसे शहरों में एक सप्ताह तक सोना प्रति ग्राम 50 हजार रुपए तक बिका। इसके बाद सर्राफा बाजार में करीब डेढ़ माह तक मंदी का दौर जारी रहा। नई करेंसी कम होने के कारण खरीदारी कम हो गई थी। रियल एस्टेट का कारोबार मंदा होने के कारण भी लोग सोना-चांदी में निवेश ( How To Invest In Gold Online ) कर रहे हैं। पहले ज्यादातर लोग प्राॅपर्टी में इन्वेस्टमेंट करते थे, लेकिन अब लोगों का रुझान प्राॅपर्टी में कम हो गया है। जमीन में लोगों का काफी पैसा फंसा है। ( Gold investment returns )

Hindi News / Jaipur / नोटबंदी के बाद सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, 40 हजार तक पहुंच सकते हैं दाम

ट्रेंडिंग वीडियो