कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि मिलीभगत से देश में हर चीज का ठेका अडानी समूह को ही मिल रहा है। राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार में अडानी समूह के इन्वेस्टमेंट को लेकर सफाई देते हुए कहा कि निवेश करना या व्यापार करना पाप नहीं है। निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करना भ्रष्टाचार है। अगर राजस्थान में भी गड़बड़ी हुई है तो डबल इंजन की सरकार जांच कराए।
क्यों नहीं कराते लाल डायरी की जांच
डोटासरा ने कहा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल डायरी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थीं। अब कहां गई वो सब बातें। आरोप लगा कर बिल में नहीं घुसना चाहिए, जांच कराएं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर कहा कि समरावता की घटना पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले। वे तो दिल्ली की पर्ची पर ही बोलते हैं। उन्हें सलाह है कि दिल्ली से या अफसरों से जितना लिखकर आए उतना ही बोलें।