आज के डिजिटल दौर में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। इसी मीडिया के जरिये तमाम युवाओं ने आमदनी का रास्ता निकाल लिया है। वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शहर की खूबसूरती को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
जयपुर•Apr 06, 2024 / 03:56 pm•
Akshita Deora
आज के डिजिटल दौर में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। इसी मीडिया के जरिये तमाम युवाओं ने आमदनी का रास्ता निकाल लिया है। वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शहर की खूबसूरती को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही ब्लॉग बनाकर कंटेट से खुद की पहचान को भी बढ़ा रहे हैं। इन युवाओं के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है। पत्रिका से बातचीत में यंगस्टर्स ने कहा कि पत्रिका गेट पर बनी रील्स से सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा व्यू, लाइक और शेयर आते हैं। जयपुर में रील्स शूट कराने के लिए कई शहरों से लोग आते हैं। ऐसे में रील्स शूटिंग के लिए पत्रिका गेट उनकी पहली पसंद होता है।
अब चैनल पर हजारों फॉलोअर्स
शहर के सुजैन खान ने कहा कि कोरोना काल में रील्स बनाना शुरू किया था। वर्तमान में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में फॉलोअर्स है। उन्होंने बताया कि वे इंस्टाग्राम पर हफ्ते में पांच से छह पोस्ट शेयर करते हैं। अच्छे फॉलोअर्स है तो कई चीजों के विज्ञापन भी मिल जाते हैं, जिससे इनकम हो जाती है। सबसे ज्यादा रील्स पत्रिका गेट पर शूट की है।
Hindi News / Jaipur / जयपुर की ये जगह बन रही यूट्यूबर्स के लिए मोटी कमाई का जरिया, आते हैं मिलियन व्यूज, नहीं है कोई Entry Fee