scriptयूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षा के चार परीक्षा केंद्र बदले | Four exam centers changed for UG and PG semester exams | Patrika News
जयपुर

यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षा के चार परीक्षा केंद्र बदले

19अगस्त के बाद बदले केंद्र पर होगी परीक्षा

जयपुरAug 17, 2021 / 08:57 pm

Rakhi Hajela

यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षा के चार परीक्षा केंद्र बदले

यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षा के चार परीक्षा केंद्र बदले


पंचायती राज चुनावों के कारण बदले गए केंद्र

पंचायतीराज चुनावों के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी सेमेस्टर के चार परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं। 19 अगस्त के बाद होने वाली परीक्षाएं बदले हुए केन्द्रों पर होगी। जिन छात्रों को श्रीभवानी निकेतन कॉलेज फॉर बॉयज सेंटर अलॉट हुआ था उनकी सभी परीक्षाएं अलंकार महिला कॉलेज, श्रीभवानी निकेतन महिला कॉलेज में होने वाली परीक्षाएं बियानी गल्र्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज में होने वाली परीक्षाएं डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी आरयू और कॉमर्स कॉलेज में होने वाली परीक्षाएं एलबीएस कॉलेज में होगी। नए केन्द्रों पर पूर्व में जारी एडमिट कार्ड ही मान्य होगा।
वन्यजीव संरक्षण के लिए मछली और वन्य प्राणि मित्र पुरस्कार

जयपुर, 17 अगस्त
वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित मछली पुरस्कार रेंजर महेश शर्मा, वनपाल प्रेम सिंह, वनरक्षक मुकेश कुमार,पप्पू सिंह,वीरेंद्र सिंह अैर पंप ऑपरेटर मानसिंह को दिया गया। साथ ही रेंजर लखन सिंह ,सहायक वनपाल उमेश जाट और वनरक्षक रामवीर सिंह गुर्जर को भी यह सम्मान दिया गया। जबकि वन्य प्राणि मित्र पुरस्कार सहायक वनपाल प्रेम कंवर शक्तिवत और द्वारका प्रसाद शर्मा को दिया गया।
प्रभा खेतान फाउंडेशन और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया की ओर से मछली पुरस्कार में एक लाख रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र दिए गए। जबकि वन्य प्राणि मित्र पुरस्कार में दो लाख रुपए नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुरस्कार विजेताओं का चयन प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राजस्थान की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी,प्रभा खेतान फाउंडेशन और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम में पीसीसीएफ अरविदंम तोमर, सेंचुरी नेचर फाउंडेशन के संस्थापक बिट्टू सहगल, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सीईओ रवि सिंह इस वचुर्अल कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Hindi News / Jaipur / यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षा के चार परीक्षा केंद्र बदले

ट्रेंडिंग वीडियो