scriptEarthquake in Jaipur: सुबह 4.09 बजे आया पहला भूकंप, फिर बैक-टू-बैक तीन आफ्टरशॉक से कांपी जयपुर की धरती | Four earthquakes hit jaipur with in 16 minutes | Patrika News
जयपुर

Earthquake in Jaipur: सुबह 4.09 बजे आया पहला भूकंप, फिर बैक-टू-बैक तीन आफ्टरशॉक से कांपी जयपुर की धरती

पहले भूकंप (Earthquake in Jaipur) का केंद्र अजमेर रोड महापुरा के आसपास केंद्रित था, जो कि सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। इसके बात तीन आफ्टरशॉक दर्ज किए गए।

जयपुरJul 21, 2023 / 10:14 am

Rakesh Mishra

earthquake_jaipur.jpg
Earthquake in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर और आसपास बैक टू बैक चार भूकंप दर्ज किए गए। पहला भूकंप अलसुबह 4 बजकर 09 मिनट पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 आंकी गई। पहले भूकंप का केंद्र अजमेर रोड महापुरा के आसपास केंद्रित था, जो कि सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। इसके बात तीन आफ्टरशॉक दर्ज किए गए।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

Jaipur Earthquake video : भूकंप के तेज झटकों से धूजा जयपुर, वीडियो में देखें कैसे हिली धरती

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दूसरा भूकंप (Earthquake in Jaipur) सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 तीव्रता थी और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। तीसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 थी और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी। वहीं चौथा भूकंप (Earthquake in Jaipur) 4 बजकर 31 मिनट पर आया था, जो कि 2.5 तीव्रता का था। उन्होंने बताया कि पहला भूकंप ही मुख्य था। इसके बाद तीन आफ्टरशॉक आए थे।
यह भी पढ़ें

Jaipur Earthquake News: अचानक एक साथ जाग गया पूरा शहर, किसी को लगा धमाका हुआ तो किसी को लगा बादल गरजे, आपको क्या लगा ?


भूकंप से नींद में सो रहे लोग अचानक उठ गए और कई लोग घरों के बाहर आ गये। भूकंप के पहले झटके के दौरान जोरदार गड़गड़ की आवाज सुनाई दी और मकान, दरवाजे एवं खिड़कियां हिलते नजर आये।हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप (Earthquake in Jaipur) से हुआ कंपन कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया जिसे सुबह लोग एक दूसरे को भेजकर इस बारे में चर्चा की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।
https://youtu.be/n9Il4D6h_tQ

Hindi News / Jaipur / Earthquake in Jaipur: सुबह 4.09 बजे आया पहला भूकंप, फिर बैक-टू-बैक तीन आफ्टरशॉक से कांपी जयपुर की धरती

ट्रेंडिंग वीडियो