Jaipur Earthquake video : भूकंप के तेज झटकों से धूजा जयपुर, वीडियो में देखें कैसे हिली धरती
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दूसरा भूकंप (Earthquake in Jaipur) सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 तीव्रता थी और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। तीसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 थी और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी। वहीं चौथा भूकंप (Earthquake in Jaipur) 4 बजकर 31 मिनट पर आया था, जो कि 2.5 तीव्रता का था। उन्होंने बताया कि पहला भूकंप ही मुख्य था। इसके बाद तीन आफ्टरशॉक आए थे।Jaipur Earthquake News: अचानक एक साथ जाग गया पूरा शहर, किसी को लगा धमाका हुआ तो किसी को लगा बादल गरजे, आपको क्या लगा ?
भूकंप से नींद में सो रहे लोग अचानक उठ गए और कई लोग घरों के बाहर आ गये। भूकंप के पहले झटके के दौरान जोरदार गड़गड़ की आवाज सुनाई दी और मकान, दरवाजे एवं खिड़कियां हिलते नजर आये।हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप (Earthquake in Jaipur) से हुआ कंपन कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया जिसे सुबह लोग एक दूसरे को भेजकर इस बारे में चर्चा की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।