सर्दी का फिर कल से पलटवार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 23 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाके पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 22 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने के आसार है। आज देर रात से पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बीती रात जयपुर जिले के बाहरी क्षेत्र समेत कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, नागौर, बीकानेर और जैसलमेर जिले में घना कोहरा छाया रहा।
दहाई अंक से आगे पारा बीती रात एक दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। पारे में हुई बढ़ोतरी ने सर्दी के तेवर नरम कर दिए हालांकि सुबह प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। अजमेर 13.3, भीलवाड़ा 11.6, वनस्थली 10.1, अलवर 9.6, जयपुर 14.0, पिलानी 9.2, सीकर 12.0, कोटा 12.2, चित्तौड़गढ़ 10.4, डबोक 12.0, धौलपुर 13.5, अंता बारां 11.1, डूंगरपुर 14.3, सिरोही 9.3, करौली 11.3, दौसा 11.4, प्रतापगढ़ 13.2, माउंटआबू 8.0, बाड़मेर 12.8, जैसलमेर 8.9, जोधपुर 14.6, फलोदी 10.8, बीकानेर 10.4, चूरू 11.0, श्रीगंगानगर 8.9, नागौर 12.0, संगरिया 10.1, जालोर 14.6 और लूणकरणसर में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।