scriptविदेशी महिलाएं प्रस्तुत कर रही राजस्थानी कल्चर, अमरीका और मेक्सिको पहुंचा जयपुर का फोक डांस | Foreign women are presenting Rajasthani culture | Patrika News
जयपुर

विदेशी महिलाएं प्रस्तुत कर रही राजस्थानी कल्चर, अमरीका और मेक्सिको पहुंचा जयपुर का फोक डांस

विदेशी सीख रहे है फोक डांस, घूमर डांस सबसे ज्यादा पसंद

जयपुरMay 04, 2023 / 11:34 am

Anushka Sharma

dance_3.jpg
जयपुर. राजस्थान की लोक संस्कृति हर किसी को अपने रंग में रंग लेती है। ऐसे में कई विदेशी महिलाओं में फोक डांस के प्रति जुनून देखने को मिल रहा है। वे जयपुर से फोक डांस सीख कर और अपने देश में नृत्य के अनुसार राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा धारण कर राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दे रही है। ऐसे में जयपुर के कलाकारों की मेहनत देश-विदेशों में अपना परचम लहरा रही है।

हार्ड वर्किंग
जयपुर की फोक डांसर निष्ठा अग्रवाल से अमरीका, मेक्सिको, साउथ अफ्रीका, कनाडा, बेल्जियम, कुवैत, चाइना सहित कई देशों की महिलाएं फोक डांस के गुर सिख रही है। निष्ठा बताया कि विदेशी महिलाएं फोक डांस सीखने के लिए बहुत हार्ड वर्किंग करती है। जिन डांस स्टेप्स को राजस्थान के लोग सीखने में एक महीना लगा देते है। वहीं स्टेप विदेशी महिलाएं मात्र दो दिन में कर लेती हैं। अब तक सैकड़ों विदेशी महिलाएं मेरे से भवई नृत्य, चरी नृत्य आदि सीख चुकी है।

अमरीका में राजस्थानी कल्चर
निष्ठा ने बताया कि अमरीका की फेमस डांसर कैटरीना ने भी मेरे से फोक डांस सिखा था। जिसमें उन्होंने भवई और रीम डांस की बारीकियां सीखी थी। कैटरीना अब अमरीका में राजस्थानी शो के माध्यम से राजस्थानी कल्चर को प्रस्तुति कर रही है।
बेल्जियम में प्रस्तुति के लिए भेजी चरी
निष्ठा ने बताया कि विदेशी महिलाएं जयपुर आकर फोक डांस तो सीख लेती है, लेकिन उनके देश में भवई, चरी नृत्य से जुड़ी सामग्री न मिलना बड़ी चुनौती थी। उन्होंने मेरे से जयपुर से ये सामग्री भेजने की रिकवेस्ट की, तो मैंने भवई नृत्य के लिए अमरीका में मटके भेजें। साथ ही बेल्जियम और यूरोप में चरी डांस के लिए चरी भेजी। अब वे लोग फोक डांस की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत रहे है।
सबसे पहले घूमर के स्टेप
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले कुवैत से 11 साल की लडक़ी फोक डांस सिखने आई थी। उसने बताया था कि वो फोक डांस सीखने के लिए स्पेशल जयपुर आई है। विदेश से कई लोग यहां फोक डांस देखने के लिए ही आते है। विदेशी महिलाएं जयपुर आने से पहले पूछ लेती है कि आप कब से कब फ्री हो हमारे को फोक डांस सिखना है। वो यहां पर आकर सबसे पहले घूमर डांस के स्टेप सीखतें है। जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आता है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kn99o
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kn99m

Hindi News / Jaipur / विदेशी महिलाएं प्रस्तुत कर रही राजस्थानी कल्चर, अमरीका और मेक्सिको पहुंचा जयपुर का फोक डांस

ट्रेंडिंग वीडियो