110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से सवाईमाधोपुर से जयपुर पहुंची पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
जयपुरजयपुर रेलवे स्टेशन अब विद्युतीकरण में भी मध्य भारत और दक्षिण भारत से जुड गया है। इससे अब पूणे, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, मुंबई सहित कई मध्य और दक्षिण भारत जाने के लिए अब रास्ता आसान हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के सवाई माधोपुर से जयपुर रेलमार्ग पर बिजली इंजन से चली पहली ट्रेन 02939 पुणे जयपुर सुपरफास्ट सोमवार 16 अगस्त को जयपुर पहुंची। इस दौरान ट्रेन की गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही।
indian railway news in hindi,indian railway news in hindi,indian railway news in hindi
—22 अगस्त तक 20 और ट्रेनें बिजली से दौडेंगी
जयपुर
जयपुर रेलवे स्टेशन अब विद्युतीकरण में भी मध्य भारत और दक्षिण भारत से जुड गया है। इससे अब पूणे, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, मुंबई सहित कई मध्य और दक्षिण भारत जाने के लिए अब रास्ता आसान हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के सवाई माधोपुर से जयपुर रेलमार्ग पर बिजली इंजन से चली पहली ट्रेन 02939 पुणे जयपुर सुपरफास्ट सोमवार 16 अगस्त को जयपुर पहुंची। इस दौरान ट्रेन की गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही।
जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र ने कहा कि पहली ट्रेन का संचालन सफलतापूर्वक हो गया है। अब जयपुर मंडल का लक्ष्य है कि 22 अगस्त तक जयपुर से सवाई माधोपुर रेलमार्ग पर 20 ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन का संचालन किया जाए। इसके अलावा बहुत तेजी से हम 50 ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जयपुर से सवाई माधोपुर के 131 किलोमीटर के इस रेलखंड और जयपुर रेलवे यार्ड को 30 जुलाई को सीआरएस की अनुमति मिली थी। इसके तुरंत बाद ही इस रेलमार्ग बिजली से मालगाडी का परिचालन शुरू कर दिया गया था। 16 अगस्त को बिजली से चलने वाली पहली यात्री गाडी जयपुर पहुंची है।
इस रूट के विद्युतीकरण में रेलवे ने 142 करोड रुपए खर्च किए हैं। इलेक्ट्रिक ट्रेन डीजल ट्रेन के मुकाबले मालगाड़ियों के लिए लगभग 1/4 गुणा और यात्री गाड़ियों के लिए लगभग 1/ 2.5 गुणा किफायती होती है।
Hindi News / Jaipur / 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से सवाईमाधोपुर से जयपुर पहुंची पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन