सुबह करीब छह बजे फैक्ट्री से धुआं उठते देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुआं जल्दी ही भीषण लपटों में बदल गया। आग फैलने की सूचना पर विश्वकर्मा फायर स्टेशन से पांच दमकल पहुंची, लेकिन फोम की मौजूदगी के कारण आग तेजी से भड़क गई। इसे देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से सात और दमकल बुलाई गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कंपनी के एमडी अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री में शोरूम, मशीनरी, ऑफिस इत्यादि सब कुछ जल गए।
थिनर गोदाम के पास आग ने बढ़ाई दहशत
आग की लपटें पास स्थित थिनर गोदाम की ओर बढ़ रही थीं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दमकलकर्मियों ने थिनर गोदाम तक आग पहुंचने से पहले ही फोम और पानी का इस्तेमाल कर उसे सुरक्षित किया। आग की वजह से पिकअप वैन व सामान जलकर खाक हो गया।
प्रशासन की तत्परता
नगर निगम (ग्रेटर) के अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल के अनुसार विश्वकर्मा, बनीपार्क, बिंदायका और घाटगेट से दमकल मंगाई गईं। वहीं, पुलिस ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी और सिविल डिफेंस टीम ने आग बुझाने में मदद की।