ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इस हादसे को लेकर स्थानीय सरपंच मुरलीधर घोसल्या के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ दो घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन विधुत हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकारी गंभीर नहीं हैं। डाबड़ी में हादसे के बाद जेईएन को सूचना दी गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
चौमूं के वार्ड-10 स्थित रैगर मोहल्ले में सोमवार सुबह केबल में फाल्ट के बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन लोगों में भय बना रहा। हालांकि आग से किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बीच विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में जुट गए।
केबल में फाल्ट से लगी आग
अधिशासी अभियंता एमसी गुप्ता ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग की सूचना पर विद्युत प्रवाह रोक दिया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने स्थिति देखी। उन्होंने बताया कि आग ट्रांसफार्मर में नहीं, बल्कि उसके बाहर वायरिंग में लगी थी। फाल्ट होने से वायरिंग में जल गई और इससे ही धुआं उठने लगा था। ट्रांसफार्मर में कोई खराबी नहीं मिली।
इनका कहना है
डाबड़ी गांव की डीपी में सोमवार को हुई घटना को देखते हुए दो दिन में इसकी केबल बदलने के साथ इसकी खराबी की जांच की जाएगी तथा उसमें सुधार कर दिया जाएगा।
– पंकज अग्रवाल, रामपुरा-डाबड़ी जेईएन