scriptनाक के रास्ते सर्जरी कर महज 6 घंटे में लौटाई आंखों की रोशनी | Eyesight returned in just 6 hours after surgery through nose | Patrika News
जयपुर

नाक के रास्ते सर्जरी कर महज 6 घंटे में लौटाई आंखों की रोशनी

नाक के रास्ते सर्जरी कर महज 6 घंटे में लौटाई आंखों की रोशनी

जयपुरAug 17, 2021 / 08:22 pm

Tasneem Khan

Eyesight returned in just 6 hours after surgery through nose

Eyesight returned in just 6 hours after surgery through nose

Jaipur आंखों की बीमारी केवल आंखों तक की सीमित नहीं रहती है, बल्कि बीमारी की वजह कई बार दिमाग तक होती है। ऐसी ही एक बीमारी से ग्रसित भरतपुर निवासी 55 वर्षीय मरीज लालसिंह को पिछले कुछ समय से दोनों आंखों में दिखने में दिक्कत आ रही थी। परिजनों ने बताया कि सप्ताहभर पहले मरीज की दोनों आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई। इसके बाद जयपुर स्थित अस्पताल के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी ने उनकी जांच की तो पता चला कि मरीज को पिट्यूटरी मेक्रोएडिनोमा नामक ब्रेन ट्यूमर है, जो काफी बड़ा है और उसके कारण मरीज की दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी बीमारी में अधिक समय तक ऑपरेशन नहीं होने पर आंखों की रोशनी हमेशा के लिये जाने का खतरा रहता है।
इस तकनीक का लिया सहारा
डॉ. चौधरी ने बताया कि नाक के रास्ते से एंडोस्कॉपी तकनीक से सर्जरी कर मरीज के सिर में बना तकरीबन पूरा ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन के मात्र 6 घंटे बाद ही मरीज को दिखाई देने लगा। मरीज के परिजनों का कहना है कि उनको यह उम्मीद नहीं थी कि ऑपरेशन के बाद फिर से दिखना शुरू हो जाएगा। इस ऑपरेशन में डॉ. चौधरी के अलावा निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सुनील एवं ओटी स्टाफ दयाराम का सहयोग रहा।

Hindi News / Jaipur / नाक के रास्ते सर्जरी कर महज 6 घंटे में लौटाई आंखों की रोशनी

ट्रेंडिंग वीडियो