scriptसचिन पायलट बोले, ‘यदि आप इज्जत देंगे तो ही आपको इज्जत मिलेगी’ | Ex Deputy CM Pilot Says, 'Give Respect and Take Respect' | Patrika News
जयपुर

सचिन पायलट बोले, ‘यदि आप इज्जत देंगे तो ही आपको इज्जत मिलेगी’

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए पायलट ने बिना नाम लिए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना भी साधा।

जयपुरJan 20, 2023 / 06:29 pm

Arvind Palawat

​सचिन पायलट बोले, 'यदि आप इज्जत देंगे तो ही आपको इज्जत मिलेगी'

​सचिन पायलट बोले, ‘यदि आप इज्जत देंगे तो ही आपको इज्जत मिलेगी’

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए पायलट ने बिना नाम लिए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना भी साधा। पायलट ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच दिन जो भी भाषण दिए हैं, वे मुद्दों पर दिए हैं। किसी की भी व्यक्तिगत आलोचना इस दौरान नहीं की। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया है। लेकिन, मैंने कभी किसी को ऐसी बात नहीं बोली, जो मैं खुद के लिए दूसरे से नहीं सुन सकूं।
यह भी पढ़ें

सचिन पायलट गद्दार, कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे: अशोक गहलोत

पायलट ने युवाओं को कहा कि आप केवल वो ही बात बोले, जो आप खुद के लिए सुन सकते हैं। सचिन पायलट ने कहा कि यदि आप दूसरों को इज्जत देंगे तो ही आपको इज्जत मिलेगी। साथ ही कहा कि युवाओं के साथ सिर्फ न्याय होना चाहिए और उन्हें मौका मिलता रहना चाहिए। पायलट ने कहा कि जब चुनाव आते हैं और प्रचार करने जाता हूं तो वहां बीजेपी खड़ी रहती है। उस दौरान विरोधियों का धुंआ निकाल देता हूं। लेकिन हमेशा उन्हें मान सम्मान देता हूं।
2013 में थे केवल 21 विधायक

पायलट ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे प्रदेशाध्यक्ष बने तो उस समय उनकी पार्टी के केवल 21 विधायक थे। उन्होंने हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया और पांच साल तक बहुत संघर्ष किया। साथ ही कहा कि पांच साल में उनकी मेहनत और संघर्ष में कोई कमी नहीं थी। पायलट बोले कि आने वाला समय नौजवानों का होगा। जहां भी छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा तो वे खड़े रहेंगे। पायलट ने कहा कि सभी को अच्छे और बुरे में फर्क समझना चाहिए। जो साथ खड़ा रहे उसकी बाहों को ताकत दें और आगे बढ़ाएं।
छात्रों से पूछा, ‘मेरे लिए क्या कहा गया’

इधर, गहलोेत और पायलट के बीच चल रहे बयानों का असर इस कार्यक्रम में देखने को मिला। पायलट ने छात्रों से पूछा कि उनके लिए क्या—क्या शब्द बोले गए। इस पर छात्रों की ओर से वे शब्द कहे गए, जो सीएम गहलोत ने पायलट के लिए कहे थे।
https://youtu.be/X8mSEJX3cN8

Hindi News / Jaipur / सचिन पायलट बोले, ‘यदि आप इज्जत देंगे तो ही आपको इज्जत मिलेगी’

ट्रेंडिंग वीडियो