scriptराजस्थान में अब ऊर्जा दक्षता बढ़ाकर होगी बिजली बचत | Energy savings will now done by increasing energy efficiency in state | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अब ऊर्जा दक्षता बढ़ाकर होगी बिजली बचत

दीर्घकालीन कार्ययोजना बनेगी

जयपुरJul 14, 2021 / 11:33 pm

Bhavnesh Gupta

राजस्थान में अब ऊर्जा दक्षता बढ़ाकर होगी बिजली बचत

राजस्थान में अब ऊर्जा दक्षता बढ़ाकर होगी बिजली बचत


जयपुर। राज्य में व्यावसायिक परिसरों, परिवहन साधनों, कृषि और उद्योगों आदि में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और ऊर्जा बचत की दीर्घकालीन कार्य योजना तैयार की जाएगी। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम जहां प्रदेश में सौर व विण्ड एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए योजनावद्ध तरीके से सोलर व विण्ड पार्क विकसित करने, गैर परंपरागत ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने और इस क्षेत्र में निवेश व रोजगार को बढ़ावा दे रहा है। वहीं केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की और से प्रदेश में ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा बचत के लिए नोडल संस्था होने के नाते प्रदेश में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और ऊर्जा की बचत की कार्ययोजना बनाकर उसके क्रियान्वयन में प्रमुख भूमिका हो जाती है।
उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को केन्द्र सरकार के पावर मंत्रालय के ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी बीईई की गाइडलाइन व प्रदेश की परिस्थितियों के अनुकूल एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह दल एक माह में एक्शन प्लान तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि समन्वित प्रयासों व समझाइश से माल्स, सरकारी कार्यालयों व व्यावसायिक स्थानों और औद्योगिक कल कारखानों में ऊर्जा की बचत कर विद्युत लागत को आसानी से कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जरुरत नहीं होने पर बिजली बंद रखने, रोड लाइट पर अधिक समय तक लाल बत्ती की स्थिति में वाहन को बंद करने, पांच सितारा विद्युत उपकरणों के उपयोग आदि से बिजली की आसानी से बचत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की समिति इन छोटे उपायों सहित दीर्घकालीन एक्शन प्लान प्रस्तुत करेगी जिसका अध्ययन कर लागू किया जाएगा।
सीएमडी डा. अग्रवाल ने बताया कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है को देखते हुए प्रदेश में ऐसे विद्युत उत्पादों की उपलब्धता व उपयोग को बढ़ावा देना है जो बिजली की बचत करने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल हो। उन्होंने बताया कि विद्युत लागत को कम करना और पर्यावरण संरक्षण हमारी सबकी जिम्मेदारी है। अब कम विद्युत खर्च में बेहतर सर्विस देने वाले उपकरण बाजार में उपलब्ध होने के साथ ही छोटे छोटे प्रयासों से ही बिजली की खपत को कम किया जा सकता है। इससे विद्युत खर्च में कमी होने से सीधे उपयोगकर्ता को राहत मिलेगी वहीं अनावश्‍यक बिजली की खपत कम होने से बिजली की खरीद लागत में कमी आएगी। बैठक में अधिकारियों ने कम्प्यूटर प्रजेटेंशन भी देकर प्रगति की जानकारी दी। कारियों ने हिस्सा लिया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अब ऊर्जा दक्षता बढ़ाकर होगी बिजली बचत

ट्रेंडिंग वीडियो