गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सुखाडिय़ा स्टेडियम पर मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में 74 लोगों का उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
बैण्ड प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया। छात्रा-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के प्रमुख चौराहों पर रोशनी एवं सजावट की गई।
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह में जिला प्रमुख पीरचंद सिंघवी, सभापति ललिता समदानी, कलक्टर डॉ. टीना कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा मौजूद थे।