scriptएआईसीसी में फेरबदल का राजस्थान कांग्रेस में दिखेगा असर ,नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ की दौड़ से बाहर हुए कई नेता | Effect of reshuffle in AICC will be visible in Rajasthan Congress | Patrika News
जयपुर

एआईसीसी में फेरबदल का राजस्थान कांग्रेस में दिखेगा असर ,नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ की दौड़ से बाहर हुए कई नेता

सचिन पायलट छत्तीसगढ़ और मोहन प्रकाश बिहार के प्रभारी बनाए गए

जयपुरDec 24, 2023 / 09:33 pm

firoz shaifi

sachin_pilot.jpg

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में शनिवार रात हुए फेरबदल का असर अब राजस्थान कांग्रेस में भी देखने को मिल सकता है। राजस्थान कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ की नियुक्ति में इसकी झलक दिखने को मिल सकती है।

नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। ऐसे में अब चर्चा यही है कि वे फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर हो गए हैं।इसके अलावा पंजाब के प्रभारी रहे हरीश चौधरी को पंजाब के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि चौधरी को राजस्थान में ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हरीश चौधरी लंबे समय तक पंजाब के सह प्रभारी और प्रभारी रह चुके हैं। चौधरी का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में भी शामिल है।

पीसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ से भी बाहर हुए कई नेता
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश को भी बिहार की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा था कि अगर पार्टी नेतृत्व जाट वर्ग से नेता प्रतिपक्ष बनाता है तो पीसीसी अध्यक्ष पद पर किसी ब्राह्मण चेहरे को बैठाया जा सकता है। इसके लिए मोहन प्रकाश का नाम भी चर्चा था लेकिन अब बिहार का प्रभारी बनाए जाने के बाद वे भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ से फिलहाल बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह पार्टी किसी अन्य ब्राह्मण चेहरे पर विचार कर सकती है।

जितेंद्र सिंह का कद बढ़ा
इधर अलवर के पूर्व सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह का कद एक बार फिर बढ़ाया गया है। जितेंद्र सिंह को असम के साथ-साथ मध्य प्रदेश की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें गांधी परिवार का नजदीकी माना जाता है।

वीडियो देखेंः– Rajasthan की राजनीति से दूर Sachin Pilot..! | Congress आलाकमान ने दी यहां की जिम्मेदारी

https://youtu.be/HNOXS-5hsLM

Hindi News / Jaipur / एआईसीसी में फेरबदल का राजस्थान कांग्रेस में दिखेगा असर ,नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ की दौड़ से बाहर हुए कई नेता

ट्रेंडिंग वीडियो