scriptफिर महंगा हो सकता है खाने का तेल…आयात शुल्क छूट वापस लेने की तैयारी | Edible oil may become expensive again... Preparation for withdrawal of import duty exemption | Patrika News
जयपुर

फिर महंगा हो सकता है खाने का तेल…आयात शुल्क छूट वापस लेने की तैयारी

खाने के तेल फिर महंगा होने जा रहा है। पिछले दिनों दामों में आई गिरावट को देखते हुए सरकार एक बार फिर इसके आयात पर दी जाने वाली शुल्क छूट को वापस लेने का मन बना रही है।

जयपुरFeb 11, 2023 / 02:06 pm

Narendra Singh Solanki

फिर महंगा हो सकता है खाने का तेल...आयात शुल्क छूट वापस लेने की तैयारी

फिर महंगा हो सकता है खाने का तेल…आयात शुल्क छूट वापस लेने की तैयारी

खाने के तेल फिर महंगा होने जा रहा है। पिछले दिनों दामों में आई गिरावट को देखते हुए सरकार एक बार फिर इसके आयात पर दी जाने वाली शुल्क छूट को वापस लेने का मन बना रही है। अगर सरकार आयात शुल्क छूट वापस लेती है तो आयात महंगा होने से एक बार फिर खाने के तेल के दाम बढ़ सकते है। खाने के तेलों में रिकॉर्ड तेजी के बाद पिछले साल सितंबर में सरकार ने आयात शुल्क घटाया था। देशभर की मंडियों में नई सरसों की जोरदार आवक के बाद सरकार ने आयात शुल्क छूट वापस लेने का विचार बनाया है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि खाने के तेल के सस्ते आयात से किसानों को उनकी सरसों की फसल का सही दाम मिलने में कठिनाई हो सकती है। खड़ी फसल की कटाई अगले महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फसल वर्ष 2022-23 में सरसों के बीज का उत्पादन के 12.5 मिलियन टन पार होने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें

खुले बाजार में आएगा 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं… अब घटेंगे आटा, मैदा और सूजी के दाम

क्यों घट रहे विदेशों में खाद्य तेल के दाम

इंडोनेशिया जो पाम तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश है, उसने पिछले साल 28 अप्रेल को पाम तेल के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इस बैन को तीन हफ्ते बाद उठा लिया गया था और तभी से ग्लोबल बाजार में पाम तेल के दाम कम हो रहे हैं।

https://youtu.be/YC8v9Cfg36U

Hindi News / Jaipur / फिर महंगा हो सकता है खाने का तेल…आयात शुल्क छूट वापस लेने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो