scriptजयपुर-दिल्ली हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, भांकरोटा अग्रिकांड की आई याद | Fire broke out in a tanker filled with chemicals on Jaipur-Delhi highway, reminiscent of the Bhankrota incident | Patrika News
जयपुर

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, भांकरोटा अग्रिकांड की आई याद

चारों तरफ आग ही आग, घटना में एक क्रेन पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं दूसरी क्रेन में भी काफी नुक़सान हुआ है

जयपुरJan 16, 2025 / 11:22 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. ग्राम पनियाला से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे संख्या 48 पर रात करीब 2 बजे के आस-पास एक केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर को हाईवे से हटाने के दौरान टैंकर में भरे ज्वलनशील केमिकल में आग लग गई, जिसके एक क्रेन भी जलकर राख हो गई। साथ ही एक अन्य क्रेन को भी नुकसान हुआ है। आग पर करीब एक दर्जन दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद क़ाबू पाया। गनीमत ये रही की प्रशासन की सतर्कता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई।
इस हादसे ने पिछले माह दिसंबर में जयपुर के भांकरोटा में हुए अग्रिकांड की याद दिला दी। गौरतलब है कि भांकरोटा में हाइवे पर पिछले माह हुए हादसे में 20 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।
पुलिस का मानना झपकी आने से हुआ हादसा
डिवाईएसपी राजेंद्र बुरडक़ ने बताया कि संभवत: हादसे की वजह ड्राइवर की नींद आना रही है। हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। रात में कोहरे के कारण या किसी और वजह से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
पलटे टैंकर को हटाते वक्त दो क्रेन भी जली
रात दो बजे के आस पास नेशनल हाईवे पर टैंकर के पलटने की घटना हुई जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन ट्रैफिक को करीब एक किलोमीटर पहले दोनों साइडों में रोक दिया था। इसके बाद टैंकर को हाईवे से हटाकर सर्विस लाइन पर लाए जाने की कोशिश की जा रही थी। मौक़े पर दो क्रेन भी मंगाई गई थी। जब क्रेन टैंकर को हटा रही भी उसी दौरान टैंकर में भरे ज्वलनशील बेंनजील केमिकल ने आग पकड़ ली। आग इतनी भयानक थी कि क्रेन चालकों को अपनी क्रेन बचाने का मौका ही नहीं मिला किसी तरह उन्होंने क्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में एक क्रेन पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं दूसरी क्रेन में भी काफी नुक़सान हुआ है। आग को बुझाने के लिए कोटपूतली बहरोड़ और नीमराना से करीब एक दर्जन दमकल आई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सतर्कता ने बचाया बड़ा हादसा
ज्वलनशील टैंकर में हुई आगजनी की घटना में प्रशासन की सतर्कता काम आई। समय रहते प्रशासन ने आला इंतजाम किए जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे की सूचना पर डीवाईएसपी राजेंद्र बुरडक और एसडीएम बृजेश चौधरी मौक़े पर पहुंचे। पुलिस ने एहतियातन आस पास के सभी होटलों को भी पहले ही खाली करवा दिया था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर-दिल्ली हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, भांकरोटा अग्रिकांड की आई याद

ट्रेंडिंग वीडियो