scriptजयपुर में ई-रिक्शा का रूट तय, आठ जोन में बांटे इलाके, आरटीओ ने जारी किया आदेश | E rickshaw route chart decide in jaipur rto news | Patrika News
जयपुर

जयपुर में ई-रिक्शा का रूट तय, आठ जोन में बांटे इलाके, आरटीओ ने जारी किया आदेश

अभी तक ज्यादातर ई-रिक्शा चारदीवारी तक हैं सीमित, जिन इलाकों में परिवहन के साधन नहीं, वहां सबसे बड़ी सहुलियत, इलाके चिन्हित किए लेकिन रिक्शा स्टेंड नहीं सुझाए, आरटीओ ने जारी किए आदेश

जयपुरSep 16, 2019 / 08:53 pm

pushpendra shekhawat

e-ricksah

Supreme Court’s big decision, stops e-rickshaw registration in India

भवनेश गुप्ता / जयपुर। अब शहर के सभी लोगों को समान रूप से ई—रिक्शा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शहर को आठ जोन में बांटकर इलाकों को चिन्हित किया गया है। अब सभी चिन्हित इलाकों में ई—रिक्शा का संचालन होगा। आरटीओ ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसके लिए ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड के अनुशंसा का हवाला दिया गया है। बोर्ड बैठक 5 जुलाई को हुई थी, जिसमें समान रूप से ई—रिक्शा संचालन की जरूरत जताई गई। अभी ज्यादातर ई—रिक्शा चारदीवारी के भीतर तक ही समिति हैं।
नहीं बनाए स्टेंड
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने जोन व इलाके तो निर्धारित कर दिए लेकिन इनके लिए स्टेंड नहीं बताए। ऐसे में लोगों को यह पता नहीं लग पाएगा कि रिक्शा कहां उपलब्ध होंगे।

ये आठ जोन, वार्ड व इलाके..
1. सांगानेर जोन- टोंक रोड, बंबाला पुलिया, प्रताप नगर, श्योपुर, हल्दीघाटी, सांगानेर रेलवे स्टेशन, डिग्गी रोड, सूर्य नगर, पन्नाधाय र्सिकल, दांतली फाटक, जगतपुरा फाटक, सीबीआई फाटक, खो नागोरिया रेाड,गोविन्दपुरा लूनियावास, बी-2 बायपास, मॉडल टाउन, मालवीय नगर। वार्ड 35 से 39, 45 से 50 व 52

2. हवामहल (पूर्व) जोन– ऑटो मोबाइल नगर, घाटगेट, ईदगाह, लक्ष्मीनारायणपुरी, गलता गेट, चार दरवाजा, रामगंज चौपड़, सूरजपोल गेट, सुभाष चौक, जौहरी बाजार, चांदी की टकसाल, मोती कटला, बास बदनपुरा। वार्डद्वस्रड्डह्यद्ध; 63, 66 से 73, 85 व 86
3. हवामहल (पश्चिम) जोन- किशनपोल बाजार, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड, इंदिरा बाजार, नाहरगढ़ रोड, गोपालजी का रास्ता, चौड़ा रास्ता, ब्रहृमपुरी, छोटी चौपड़। वार्ड 74, 75, 77, 78, 83, 84


4. आमेर जोन- जोरावरसिंह गेट, बंध की घाटी, गोविंद नगर पूर्व व पश्चिम, शंकर नगर, रामगढ़ मोड़, गुर्जर घाटी, दशहरा कोठी। वार्ड 87 से 91
5. मोतीडूंगरी जोन– आर्दश नगर, जनता कॉलोनी, सांगानेरी गेट, जवाहर नगर बायपास, मोती डूंगरी, गोविन्द मार्ग। वार्ड 51, 53, 54, 59 से 62, 64, 65


6. विधाधर नगर जोन– मुरलीपुरा, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, निवारू रोड, कालवाड़ रोड, नींदड़, नाड़ी का फाटक, सीताबाड़ी फाटक, दादी का फाटक, पापड़ के हनुमानजी मंदिर के आस—पास, चिंकारा कैंटीन, शिवाजी नगर, खिरनी फाटक, पानीपेच, संजय नगर, तुलसी नगर, हरि नगर, पीतल फैक्ट्री, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड, झोटवाड़ा। वार्ड 1 से 14, 23 से 25, 79 से 82
7. सिविल लाइंस जोन : हरनाथपुरा, गोविंदपुरा, ग्राम ईथावास, कनकपुरा, बालाजी विहार, सिरसी रोड, गिरधारीपुरा, अयोध्या नगर, अनुपम विहार, रंगोली गोर्डन, चित्रकूट योजना, नेमीसागर, गंगासागर, गाांधीपथ, क्वींस रोड, भाननगर, मोतीनगर, निर्माण नगर, हीरापुरा पावर हाउस, रानीसती नगर, मेहनत नगर, सी—स्कीम, सहकार सर्किल, बाइस गोदाम, एमआई रोड, पांच बत्ती, जैकब रोड, अजमेर पुलिया, चम्बल पावर हाउस, नंदपुरी, गोपालपुरा बायपास, करतारपुरा फाटक, महेश नगर, खासाकोठी, चांदपोल, विधायकपुरी। वार्ड 15 से 22, 26 से 28, 30, 56 से 58, 76

8. मानसरोवर : श्यामनगर, गुर्जर की थड़ी से गोपालपुरा बायपास रोड, न्यू सांगानेर रोड, ब्रजलालपुरा, मांग्यावास रोड, कमला नेहरू नगर, भांकरोटा, दुर्गापुरा। वार्ड 29, 31 से 34, 40 से 44, 55

Hindi News / Jaipur / जयपुर में ई-रिक्शा का रूट तय, आठ जोन में बांटे इलाके, आरटीओ ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो