रिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव राजेश यादव ने प्रदेश के सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक, परमानेंट व नवीनीकरण ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे। इसके लिए डाक विभाग से अनुबंध किया है। इसके तहत डीएल स्पीड पोस्ट से आवेदक के घर मात्र 3-4 दिन में भेज दिया जाएगा। वर्तमान में लाइसेंस या आरसी लेने के लिए आवेदक को डीटीओ कार्यालय जाना पड़ता है। सर्वर डाउन, लाइट गुल होने से कभी-कभी दो से तीन-चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। इस नई व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी।
डाक विभाग की यह होगी जिम्मेदारीड्राइविंग लाइसेंस, आरसी को लिफाफे में डालना, सील करने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी। कार्य दिवस में एकत्रित करने का काम भी डाक विभाग का होगा। स्पीड पोस्ट पर होने वाले समस्त व्यय का भुगतान मुख्यालय स्तर किया जाएगा। जितने भी लाइसेंस व आरसी (
driving licence rajasthan status ) डाक से भेजी जाएंगी, उनकी सूची कार्यालय परिसर में भी चस्पा की जाएगी।
इनका कहना है
मुख्यालय से आदेश मिल गए हैं। डाक से आवेदक के घर तक पहुंचाने का पूरा खर्च मुख्यालय की ओर से वहन किया जाएगा। स्थानीय कार्यालय में इसके लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। तैयार लाइसेंस डाक से भेजने वालों की सूची रोजाना चस्पा की जाएगी।
– सतीश कुमार, आरटीओ, सीकर
मुख्यालय से निर्देश मिल चुके हैं। अब ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व अन्य दस्तावेज डाक विभाग स्पीड पोस्ट से आवेदक के पते पर पहुंचाएगा। इससे आवेदक व विभाग दोनों को सुविधा मिलेगी। समीर जैन, जिला परिवहन अधिकारी, झालावाड़