चार सौ से अधिक फैक्ट्रियों का कैमिकल युक्त पानी सीधे नदी में गिरता है। हालांकि सांगानेर प्रदूषण निवारण समिति की ओर से कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लान्ट का निर्माण कराया जा रहा है। कैमिकल युक्त पानी इसमें ट्रीट होगा। इसकी क्षमता 12.30 एमएलडी है। अभी करीब 12 किमी इलाके में सीवरेज लाइन ही नहीं जोड़ी गई है। दो पंप हाउस भी बनेंगे।
सीमेंट-कंक्रीट से बना चैनल लगभग पूरा हो गया है। यही स्थिति चैक डैम की है। साइकिल ट्रैक का काम 82 फी. हुआ है। बाउंड्रीवॉल 90 फीसदी और नदी के किनारे रैलिंग का काम 75 फी. पूरा हुआ है।
बोरे में साथी का शव ठूंस, साइकिल पर लेकर घूम रहा था, इलाके में फैली सनसनी
ये दिक्कतें भी दूर हों300 मीटर गोनेर और 350 मीटर देहलावास के पास कोर्ट केस की वजह से निर्माण रुका है।
देहलावास की दो एसटीपी विस्तार नहीं हुआ है। रोज 50 एमएलडी सीवर पानी यहां नदी में गिरता है।
धर्मेंद्र कश्यप, कटेवानगर, देवीनगर
टी. रविकांत, जेडीसी