scriptलोगों को लुभा रहा ‘द्रव्यवती‘ का नया रूप, 200 करोड़ रखरखाव पर होंगे खर्च | Dravyavati River Project: Dravyavati River in Jaipur | Patrika News
जयपुर

लोगों को लुभा रहा ‘द्रव्यवती‘ का नया रूप, 200 करोड़ रखरखाव पर होंगे खर्च

Dravyavati River Project: द्रव्यवती नदी ( Dravyavati River ) का काम पूरा होने को है। बारिश के बाद पानी बह रहा है तो नदी के किनारे रहने वाले लाखों लोगों को बदबू से राहत भी मिली है…

जयपुरAug 31, 2019 / 11:46 am

dinesh

dravyavati_river.jpg
द्रव्यवती नदी ( Dravyavati River Project ) का काम पूरा होने को है। बारिश के बाद पानी बह रहा है तो नदी के किनारे रहने वाले लाखों लोगों को बदबू से राहत भी मिली है। हालांकि अब भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है लेकिन कई जगह नदी का नया रूप लोगों को लुभा रहा है। दूसरी ओर, विशेषज्ञ अब भी नदी के निर्माण पर सवाल उठा रहे हैं।
सीईटीपी चालू हो तो मिले राहत
चार सौ से अधिक फैक्ट्रियों का कैमिकल युक्त पानी सीधे नदी में गिरता है। हालांकि सांगानेर प्रदूषण निवारण समिति की ओर से कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लान्ट का निर्माण कराया जा रहा है। कैमिकल युक्त पानी इसमें ट्रीट होगा। इसकी क्षमता 12.30 एमएलडी है। अभी करीब 12 किमी इलाके में सीवरेज लाइन ही नहीं जोड़ी गई है। दो पंप हाउस भी बनेंगे।
92 प्रतिशत हुआ काम
सीमेंट-कंक्रीट से बना चैनल लगभग पूरा हो गया है। यही स्थिति चैक डैम की है। साइकिल ट्रैक का काम 82 फी. हुआ है। बाउंड्रीवॉल 90 फीसदी और नदी के किनारे रैलिंग का काम 75 फी. पूरा हुआ है।
यह भी पढ़ें

बोरे में साथी का शव ठूंस, साइकिल पर लेकर घूम रहा था, इलाके में फैली सनसनी

ये दिक्कतें भी दूर हों
300 मीटर गोनेर और 350 मीटर देहलावास के पास कोर्ट केस की वजह से निर्माण रुका है।
देहलावास की दो एसटीपी विस्तार नहीं हुआ है। रोज 50 एमएलडी सीवर पानी यहां नदी में गिरता है।
– पहले बदबू से परेशान रहते थे। अब उससे तो राहत मिली है लेकिन जिस दिन बारिश होती है, सडक़ों पर पानी भर जाता है। बारिश के दिनों में तो यहां पानी ही नहीं सूखा।
धर्मेंद्र कश्यप, कटेवानगर, देवीनगर
– कुछ दिन पहले बैठक कर टाटा के अधिकारियों को काम पूरा करने को कहा है। अक्टूबर तक का समय दिया है। इस अवधि में काम पूरा करना होगा। 
टी. रविकांत, जेडीसी

यह भी पढ़ें

काम का बहाना कर घर में घुसा और महिला से कर गया बलात्कार

Hindi News / Jaipur / लोगों को लुभा रहा ‘द्रव्यवती‘ का नया रूप, 200 करोड़ रखरखाव पर होंगे खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो