डमी कैंडिडेट्स और दोहरे आवेदन का खेल खत्म: भर्ती परीक्षाओं में आधार सत्यापन का बड़ा कदम
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर परीक्षा की “आंसर की” पांच दिसम्बर को होगी जारीजयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी ) सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की आंसर की जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। यह आंसर की आगामी माह पांच दिसम्बर को जारी की जाएगी।
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।इस परीक्षा में 18.65 लाख आवेदन आए थे। जबकि इस परीक्षा में 15.42 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह कुल 82.73 फीसदी उपस्थिति रही।