हाड़ौती से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए नई रेल सेवा, ये होगा रूट
दोनों बेटे समझ ही नहीं पाए
रामकरण के भाई अशोक ने बताया कि वारदात के समय उनका बड़ा भतीजा भाई की कार के आगे और छोटा कार के पीछे बाइक से चल रहा था। बदमाशों ने इतनी जल्दी हमला किया कि दोनों भतीजे कुछ समझ ही नहीं पाए और पलभर में बदमाश कार से बैग निकालकर भाग गए। अशोक ने बताया कि बैग में करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत के आभूषण रखे थे।व्यापारी और ग्राहक भी रहें सतर्क
दीपावली पर सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी अधिक होती है। इसके कारण व्यापारी और आभूषण खरीदने वाले ग्राहक भी सतर्क होकर बाजार में निकलें।बदमाशों की कार की पहचान करने में जुटे
वारदात तो हुई है, लेकिन व्यापारी स्पष्ट नहीं बता पा रहा कि बैग में कितनी कीमत के आभूषण रखे थे। हमलावरों की कार कौन से रंग की थी और कौन सी कंपनी की है। इस संबंध में बार-बार अलग-अलग रंग और कंपनी की बता रहा है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की कार की पहचान करने में जुटे हैं।-दिगंत आनंद, डीसीपी साउथ, जयपुर कमिश्नरेट