जयपुर में बने मिट्टी के दीयों से जगमगाएगी भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या
ना हवा ना पानी से बुझेंगे
खास बात यह है कि इन दीयों में एलईडी बल्ब लगा होने की वजह से यह दीये हवा से भी नहीं बुझते हैं। एक दीए की कीमत 25 रुपए है। लोग जमकर इन दीयों को खरीद भी रहे हैं। दरअसल इन दीयों की खासियत है कि इनको बैटरी से जोड़ा गया है। दीयों में पानी डालते ही ये रोशन हो उठते हैं।
फ्लावर पैटर्न के लाइट दीये भी मार्केट में
इसी के साथ फ्लावर पैटर्न के लाइट दीये भी मार्केट में आए हैं। इनके लिए नीचे थोड़ा पानी डालकर उन्हें जलाया जा सकता है। इन दीयों की कीमत 70 रुपए से शुरू है। ये पानी में तैरते हैं। दरअसल,इनमें छोटी एलईडी लगी है। इनकी खासियत यह है कि पानी में डालने पर ही यह जलती है। इसी तरह से पानी में तैरने वाले फूलनुमा दीये भी आए हैं। फूल के आकार में यह दीये पानी में जलते और तैरते हैं।