Jaipur News: दिवाली सजावट में राजस्थान पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ निजी भवन श्रेणी में रहा प्रथम
Jaipur Diwali Decoration 2024: बाजार श्रेणी में परकोटे के बड़े बाजारों में जौहरी बाजार प्रथम, चांदपोल बाजार द्वितीय, चौड़ा रास्ता तृतीय व किशनपोल बाजार को सांत्वना पुरस्कार मिला।
जयपुर। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दीपावली पर की जाने वाली विशेष रोशनी, बाजारों में सामूहिक सजावट, सफाई व्यवस्था आदि विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों की शनिवार को घोषणा की। इसमें निजी भवनों में की गई रोशनी की श्रेणी में स्वर्णिम आभा वाला राजस्थान पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। जोसफ ने बताया कि कमेटी के निर्णय के बाद इन पुरस्कारों की घोषणा की है।
बाजार श्रेणी में परकोटे के बड़े बाजारों में जौहरी बाजार प्रथम, चांदपोल बाजार द्वितीय, चौड़ा रास्ता तृतीय व किशनपोल बाजार को सांत्वना पुरस्कार मिला। छोटे बाजार श्रेणी में बापू बाजार पहले, नेहरू बाजार दूसरे, इंदिरा बाजार तीसरे स्थान पर रहे, चांदी की टकसाल को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं गलियों के छोटे बाजारों में हल्दियों का रास्ता को प्रथम, लालजी सांड का रास्ता को द्वितीय, घी वालों का रास्ता को तृतीय स्थान मिला व गणगौरी बाजार को सांत्वना पुरस्कार मिला।
बाहर के बाजार
परकोटे के बाहर के बड़े बाजार श्रेणी में एमआइ रोड प्रथम, राजापार्क द्वितीय, स्वामी सर्वानंद मार्ग को तृतीय और न्यू सांगानेर रोड सोडाला व मध्यम मार्ग मानसरोवर को सांत्वना पुरस्कार मिला। बाजारों में गेट श्रेणी में जोरावर सिंह गेट को प्रथम स्थान मिला।
सरकारी भवन
एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रथम, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वितीय और नगर निगम ग्रेटर को तृतीय स्थान मिला है।
पर्यटन व धार्मिक स्थल
पर्यटन स्थलों में आमेर परियों का बाग को प्रथम, धार्मिक स्थलों में अक्षरधाम स्वामी नारायण मंदिर प्रथम, अमरापुरा स्थान द्वितीय, बिड़ला मंदिर तृतीय स्थान व खोले के हनुमानजी मंदिर को सांत्वना पुरस्कार मिला।
निजी मॉल्स, शोरूम व होटल
निजी मॉल्स श्रेणी में गणपति प्लाजा प्रथम, गौरव टावर द्वितीय, पिंक स्क्वायर तृतीय रहा। निजी होटलों में एलएमबी प्रथम, निजी शोरूम में मोती संस प्रथम, नंदकिशोर मेघराज द्वितीय, जेकेके ज्वैलर्स तृतीय व राजवेश को सांत्वना स्थान मिला।
चयन समिति में यह रहे
16 सदस्यीय चयन समिति में अलबेलीशरण, प्रभातीलाल बैरवा, प्रवीण बड़े भैया, अनवर शाह, कमला पारीक, विरेन्द्र राणा, नारायण शर्मा, मुनव्वर खान, ताहिर उल्ला, गुलरेज अली, ओमप्रकाश मांचीवाल, प्रकाश चांदवानी, मोहम्मद नायाब खान, तरुण राज पांचाल, गयास अली एवं समन्वयक अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर (प्रथम) दुर्ग सिंह राजपुरोहित रहे।