रीको एरिया में असत्यापित मिलने पर धर्मकांटा सीज
रीको एरिया में असत्यापित मिलने पर धर्मकांटा सीज
– बस्सी में विधिक माप विज्ञान की टीम ने की कार्रवाई – खाद्य मंत्री रमेश मीणा के निर्देश पर राज्यभर में की जा रही है कार्रवाई
जयपुर।
राज्य में टल रहे धर्मकांटों में मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा के निर्देश पर विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है।
मंत्री के निर्देश पर गुरुवार को बस्सी क्षेत्र में विधिक माप विज्ञान की टीम ने दो फर्मो का निरीक्षण किया। जांच के दौरान गंभीर अनियमितता पाए जाने पर टीम की ओर से विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई की गई।
विधिक माप विज्ञान के उप नियंत्रक चंदीराम जसवानी ने बताया मैसर्स अग्रवाल पैकर्स का निरीक्षण किया जहां पर फर्म की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया। इसके अलावा टीम को जांच में 10 किलो और 20 किलो क्षमता की तीन नॉन ऑटोमेटिक बेईग मशीन असत्यापित मिली। इस पर टीम ने इन्हें जब्त कर लिया। बाद में टीम ने बस्सी के रीको एरिया में मैसर्स अंबिका कंप्यूटराइज्ड धर्मकांटा की जांच की। जांच के दौरान धर्मकांटा असत्यापित पाया गया, इस पर धर्म कांटे को सीज किया गया है। विभाग की ओर से इन मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Hindi News / Jaipur / रीको एरिया में असत्यापित मिलने पर धर्मकांटा सीज