scriptसाजिश या लापरवाही ! राजधानी के कैमरे क्यों छुपा रहे हैं अपना चेहरा ? | Conspiracy or negligence! The CCTV cameras are not facing the road but the other side. Conspiracy or negligence? Why are the cameras of the capital hiding their faces? Conspiracy or negligence! The CCTV cameras are not facing the road but the other side. | Patrika News
जयपुर

साजिश या लापरवाही ! राजधानी के कैमरे क्यों छुपा रहे हैं अपना चेहरा ?

इस महत्वपूर्ण मार्ग पर इतनी बड़ी लापरवाही होना बहुत ही गम्भीर बात है। क्या इस मार्ग पर कैमरों से निगरानी करने वालों को कैमरों से कुछ दिख रहा है।

जयपुरNov 20, 2024 / 12:05 pm

rajesh dixit

जयपुर। जिस सड़क से पूरे राज्य का प्रशासन चलता हो, राज्य से जुड़े बड़े न्यायिक फैसले होते हो। शहर का सबसे प्रमुख पार्क हो और राज्य की विधानसभा जाने वाला प्रमुख मार्ग हो, उस सड़क पर साजिश की बू आने लगी है।
जी, हां हम बात करे रहे हैं राजधानी जयपुर की। यहां स्टेच्यू सर्किल से अम्बेडकर सर्किल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों ने अब अपना मुंह ही छिपा लिया है। जबकि यह मार्ग केवल आम मार्ग नहीं है, बल्कि राज्य के महत्वपूर्ण विभागों के जुड़ा मार्ग भी है। इस मार्ग पर शासन सचिवालय, राजस्थान उच्च न्यायालय, सेंट्रल पार्क के अलावा अन्य विभागों के दफ्तर भी हैं। इसके अलावा यही मार्ग राज्य विधानसभा से जुड़ा है। इस मार्ग से रोजाना वीवीआइपी, न्यायाधीशों व प्रशासनिक अधिकारियों व मंत्रियों का आना-जाना लगा रहता है।
इस महत्वपूर्ण मार्ग से कैमरों से निगरानी की जाती है। लेकिन अब ये कैमरे ही अपना मुंह छिपाने में लगे हैं। आज टीम ने जब इस मार्ग को देखा तो नजर आया की अधिकांश कैमरे पेड़ों में छिप गए हैं या फिर उनके मुंह सड़क की अपेक्षा पेड़ों की तरफ हो गए है।
इस महत्वपूर्ण मार्ग पर इतनी बड़ी लापरवाही होना बहुत ही गम्भीर बात है। क्या इस मार्ग पर कैमरों से निगरानी करने वालों को कैमरों से कुछ दिख रहा है।

Hindi News / Jaipur / साजिश या लापरवाही ! राजधानी के कैमरे क्यों छुपा रहे हैं अपना चेहरा ?

ट्रेंडिंग वीडियो