scriptचार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात को मां के साथ सोया था | Four-year-old child dies under suspicious circumstances, slept with his mother at night, body found in the morning | Patrika News
जयपुर

चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात को मां के साथ सोया था

रात में अपनी मां के साथ सोया चार साल का बच्चा आज सुबह नहीं जगा।

जयपुरNov 20, 2024 / 12:28 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। रात में अपनी मां के साथ सोया चार साल का बच्चा आज सुबह नहीं जगा। दादी हर दिन की तरह जब बच्चे को दूध पिलाने के पिलाने के लिए गई तो बच्चा अचेत अवस्था में था। जिसके बाद बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हुई है। परिजनों ने बच्चे को जहर देने की आशंका भी जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया है।
मामला किशनगढ़ रेनवाल के बीरमपुरा गांव का है। जहां मुकेश चौधरी के बेटे दीक्षांत चौधरी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना सामने आ रहा है। बच्चे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात को मां के साथ सोया था

ट्रेंडिंग वीडियो