scriptजल्द ही राजस्थान के इस जिले के दो मंदिरों को मिलने वाली है सौगात… | Devotees Will Soon Get Bisalpur Water In Two Temples Of Jaipur Rajasthan | Patrika News
जयपुर

जल्द ही राजस्थान के इस जिले के दो मंदिरों को मिलने वाली है सौगात…

गोविंददेवजी मंदिर और खोले के हनुमान मंदिर में भक्तों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा।

जयपुरJun 24, 2023 / 02:49 pm

Nupur Sharma

Devotees Will Soon Get Bisalpur Water In Two Temples Of Jaipur Rajasthan.jpg

जयपुर। गोविंददेवजी मंदिर और खोले के हनुमान मंदिर में भक्तों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। जलदाय विभाग ने गोविंददेवजी मंदिर में एक लाख लीटर क्षमता के जलाशय के निर्माण व अन्य कार्यों के लिए लिए 99.43 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। साथ ही खोले के हनुमान मंदिर में डेढ़ लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय व एक लाख लीटर के स्वच्छ जलाशय निर्माण के लिए 96.14 लाख की स्वीकृति दी है। दोनों परियोजनाओं पर 2 करोड़ खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें

गहलोत सरकार ने निकाली बंपर नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

प्रतिदिन 4 हजार से ज्यादा भक्त
खोले के हनुमान मंदिर में दैनिक व प्रसादी कार्यक्रमों में प्रतिदिन 4 हजार से ज्यादा भक्त आते हैं। यहां नलकूप से टंकी को भरा जाता था और फिर पानी 33 रसोइयों तक पहुंचता था। टंकी बनने के बाद रसोई तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचेगा। कई बार तो मंदिर परिसर में वॉटर कूलर में पानी खत्म हो जाता था लेकिन टंकी व स्वच्छ जलाशय निर्माण के बाद यह समस्या नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें

मां बनी आंखें तो बेटी ने रचा इतिहास, 12वीं में हासिल किए 97% अंक, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीते 50 से ज्यादा मेडल

दोनों मंदिरों तक बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। जल्द ही काम शुरू होगा।- महेश जोशी, जलदाय मंत्री

https://youtu.be/5PoxKh21CUA

Hindi News / Jaipur / जल्द ही राजस्थान के इस जिले के दो मंदिरों को मिलने वाली है सौगात…

ट्रेंडिंग वीडियो