भविष्य से ज्यादा जरूरी है बच्चे की सेहत
मनोचिकित्सक डॉ अनिता गौतम का कहना है कि अपने बच्चों के भविष्य को लेकर हर कोई प्रोटेक्टिव होता है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण—प्रतिष्ठा शुभ दिन ही होनी है। ऐसे में हर माता—पिता अपने होने वाले बच्चे में भी भगवान राम की छवि देखना चाहते हैं। हालांकि सबसे जरूरी है कि बच्चे का वेट व सेहत सही हो और वो पूर्ण रूप से विकसित हो। साथ ही डॉक्टर ने भी इस तारीख के आस—पास ही विंडो पीरियड दिया हो।