इस दौरान हाईवे पर करीब 4 किमी किलोमीटर दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में कई वीआईपी, रोडवेज बस, निजी वाहन फंसे रहे। इससे वाहन चालकों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा और यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी हुई है।
बता दें इस जाम के कारण ट्रैफिक को हाईवे सड़क से सर्विस सड़क की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है, लेकन सर्विस सड़क भी कई जगह से टूटी हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग रॉन्ग साइड वाहन लेकर पहुंचते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।
बता दें स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और एनएचएआई की लापरवाही के कारण प्रतिदिन आमजन को नुकसान झेलना पड़ रहा है। दिल्ली जयपुर हाईवे 48 पर महंगा टोल देने के बाद भी सफर और भी कठिन हो गया है। लोग कई कई घंटों जाम में फंस जाते हैं। हाईवे का निर्माण वेल्कन इंडिया कंपनी कछुआ चाल में कर रही है।