scriptJaipur-Delhi Highway: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगा 4 किमी लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन | Delhi Jaipur Highway 4 km long jam on National Highway | Patrika News
जयपुर

Jaipur-Delhi Highway: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगा 4 किमी लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

Delhi-Jaipur Highway: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर राजमार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया। इससे अलसुबह से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

जयपुरSep 05, 2024 / 01:02 pm

Lokendra Sainger

Jaipur-Delhi Highway: राजस्थान के व्यस्ततम जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे 48 बदहाल स्थिति में है। इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं निर्माण कंपनी की अनदेखी के चलते राजमार्ग पर बहडोदा स्थित नवनिर्मित पुल पर सरिए बाहर निकल आए और राजमार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया। इससे अलसुबह से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला भजनलाल सरकार का बुलडोजर, देखें वीडियो

इस दौरान हाईवे पर करीब 4 किमी किलोमीटर दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में कई वीआईपी, रोडवेज बस, निजी वाहन फंसे रहे। इससे वाहन चालकों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा और यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी हुई है।
बता दें इस जाम के कारण ट्रैफिक को हाईवे सड़क से सर्विस सड़क की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है, लेकन सर्विस सड़क भी कई जगह से टूटी हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग रॉन्ग साइड वाहन लेकर पहुंचते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार ने ‘राजस्थान’ के इन 2 जिलों को दी बड़ी सौगात, 333 करोड़ से बहेगी विकास की गंगा; जानें A टू Z

बता दें स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और एनएचएआई की लापरवाही के कारण प्रतिदिन आमजन को नुकसान झेलना पड़ रहा है। दिल्ली जयपुर हाईवे 48 पर महंगा टोल देने के बाद भी सफर और भी कठिन हो गया है। लोग कई कई घंटों जाम में फंस जाते हैं। हाईवे का निर्माण वेल्कन इंडिया कंपनी कछुआ चाल में कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur-Delhi Highway: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगा 4 किमी लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो