scriptरवींद्र मंच पर ‘दरोगा जी चोरी हो गई’ का मंचन | 'Daroga Ji Chori Ho Gayi' staged at Rabindra Manch | Patrika News
जयपुर

रवींद्र मंच पर ‘दरोगा जी चोरी हो गई’ का मंचन

यूटीए मरू नाट्य महोत्सव 2021 का आगाज

जयपुरAug 26, 2021 / 10:39 pm

Rakhi Hajela

रवींद्र मंच पर 'दरोगा जी चोरी हो गई' का मंचन

रवींद्र मंच पर ‘दरोगा जी चोरी हो गई’ का मंचन


केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से यूनिवर्सल थियेटर एकेडमी जयपुर की ओर से यूटीए मरू नाट्य महोत्सव 2021 का आगाज गुरुवार को रवींद्र मंच के मिनी थियेटर में नाटक ‘दरोगा जी चोरी हो गई’ के साथ हुआ। जयवर्धन लिखिल और केशव गुप्ता द्वारा निर्देशित नाटक ने दर्शकों को खूब हंसाया। कलाकारों के सशक्त अभिनय ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। दरोगा के शानदार अभिनय ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। नाटक में दैनिक जीवन में हो रही घटनाओं को हास्य के माध्यम से रेखांकित करने की कोशिश की गई। नाटक की पूरी कहानी एक सरकारी बाबू के घर में हो चुकी चोरी के इर्दगिर्द घूमती है। नाटक में छोटी छोटी घटनाओं के जरिए समाज के व्याप्त निरक्षरता, प्रशासन, सरकारी ढर्रे और मानव की आवश्यकताओं के लिए कुछ भी कर गुजरने की होड़ पर व्यंग्य करने की कोशिश की गई। आजकल हो रही चैन स्नेचिंग की घटना और उसके कारणों की कहानी के मूल भाव में रखा गया है। समाज में दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं के बाद भी लोगों की जागरुकता या फिर कहें लापरवाही को उजागर करता है नाटक दरोगा जी चोरी हो गई…। नाटक में मानस मुद्गल, कुणाल शर्मा, अर्जुन देव, चंद्र प्रताप सिंह, भूमिका चौधरी, अभय शर्मा, प्रियांक्षी केसवानी आदि ने अभिनय किया। नाट्य पाŸव में प्रकाश व्यवस्था शहजोर अली, रूपसज्जा असलम खान, वस्त्र सज्जा आशा गुप्ता, पाŸव संगीत अभय शर्मा,मंच सज्जा धर्मेंद्र भारती, मंच पाŸव अमन कुमार, मंच प्रबंधक ओशी गुप्ता, सहायक निर्देशक सीमा गुप्ता और मंच संचालन केके कोहली ने किया। नाटक का लेखक जयवर्धन और परिकल्पना और निर्देशक केशव गुप्ता ने की। नाटक की प्रस्तुति यूनिवर्सल थियेटर एकेडमी जयपुर की थी

Hindi News / Jaipur / रवींद्र मंच पर ‘दरोगा जी चोरी हो गई’ का मंचन

ट्रेंडिंग वीडियो