scriptराजस्थान उपचुनाव में डांस पॉलिटिक्स: पायलट हुए पास तो हनुमान फेल; नहीं चला किरोड़ी का जादू | Dance politics in Rajasthan by-election Sachin Pilot passed in Dausa, Hanuman Beniwal failed in Khinvsar | Patrika News
जयपुर

राजस्थान उपचुनाव में डांस पॉलिटिक्स: पायलट हुए पास तो हनुमान फेल; नहीं चला किरोड़ी का जादू

Rajasthan Dance politics: राजस्थान उपचुनाव में प्रचार के दौरान जहां-जहां नेताओं ने डांस किया। जानें-उन सीटों पर किसकी ​जीत हुई और किसकी हार?

जयपुरNov 24, 2024 / 11:05 am

Anil Prajapat

Dance politics in Rajasthan
Dance Politics In Rajasthan By-Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान डांस पॉलिटिक्स खूब चली। चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री किरोड़ी मीना से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता भी ​थिरकते नजर आए। लेकिन, क्या आपको पता है कि जहां—जहां नेताओं ने डांस किया। उन सीटों पर कौन पास हुआ और कौन फेल?
बता दें कि दौसा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री किरोड़ीलाल मीना और सचिन पायलट ने प्रचार के दौरान डांस किया। वहीं, खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी थिरकने में पीछे नहीं रहे। आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल भी डांस करते नजर आए। लेकिन, किरोड़ी मीना और हनुमान बेनीवाल का जादू नहीं चल पाया।

पायलट हुए पास तो किरोड़ी फेल

दौसा में हुए रोचक मुकाबले में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और दीनदयाल बैरवा विधायक बन गए। इसके साथ ही लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस ने तिकड़ी भी बना ली। प्रदेश में हुए सात उपचुनाव में एकमात्र दौसा सीट ही कांग्रेस बचाने में कामयाब रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के कुण्डल और सैंथल क्षेत्र में युवाओं की मांग पर डीजे की धुन पर डांस किया था। दौसा में पायलट की डांस पॉलिटिक्स से कांग्रेस को सफलता मिली। किरोड़ी मीना ने भी डांस किया। लेकिन, उनका जादू नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें

भाई की हार के बाद अब क्या करेंगे किरोड़ी लाल मीना? सियासी गलियारों में हो रही ये चर्चा

खींवसर में 16 साल बाद भाजपा की जीत

नागौर जिले की खींवसर विधानसभा में हुए उप चुनाव में भी डांस पॉलिटिक्स देखने को मिली थी। यहां खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी थिरकने में पीछे नहीं रहे थे। वहीं, आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल भी डांस करते नजर आए थे। लेकिन, खींवसर सीट बेनीवाल के हाथ से फिसल गई। यहां भाजपा ने 16 साल बाद एक बार फिर जीत दर्ज की। भाजपा के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने 13901 वोट से जीत दर्ज की, डांगा को कुल एक लाख, 8 हजार 628 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर आरएलपी की कनिका बेनीवाल रही, जिन्हें 94,727 वोट मिले।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान उपचुनाव में डांस पॉलिटिक्स: पायलट हुए पास तो हनुमान फेल; नहीं चला किरोड़ी का जादू

ट्रेंडिंग वीडियो