scriptसोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट तैयार कर अभद्र कमेंट करना पड़ा भारी | Creating fake account on social media and had to comment indecently | Patrika News
जयपुर

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट तैयार कर अभद्र कमेंट करना पड़ा भारी

विवाद होने पर युवती ने ही अपनी रिश्तेदार की बना ली फेक आईडी

जयपुरJun 12, 2020 / 03:58 pm

Santosh Trivedi

Girl's fake ID uploaded pornographic photo on Instagram

Girl’s fake ID uploaded pornographic photo on Instagram



जयपुर
सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट तैयार कर अभद्र कमेंट करना एक युवक और युवती को भारी पड़ गया। दो युवतियों में विवाद होने पर एक युवती ने अपनी रिश्तेदार को मजा चखाने के लिए ऐसा किया था। लेकिन फर्जी अकाउंट तैयार कर अभद्र कमेंट ड़ालने वालों को यह नहीं पता था कि पुलिस मामला खोल देगी और वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगे। सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट तैयार कर अभद्र कमेंट करने के एक मामले में जयपुर ग्रामीण पुलिस को सफलता हाथ लगी है । चंदवाजी थाना पुलिस ने इस मामले में एक युवती और एक युवक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं । पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी करण सिंह और सिमरन है। पुलिस ने बताया कि बीती 5 जून को पीड़ित एक युवती ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि किसी ने उसके नाम से फेक आईडी बनाकर उसका फोटो अपलोड कर अभद्र कमेंट कर दिए हैं। पीड़ित युवती की शिकायत पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में साइबर सेल की सहायता से पुलिस टीम ने बनाई गई। जिस टीम ने काफी मशक्कत और साइबर एक्सपर्ट की मदद से फेक अकाउंट बनाने वाले युवक करण सिंह और सिमरन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जिस युवती का फेक अकाउंट बनाया गया वह उसकी रिश्तेदार है। इनके बीच आपस में कोई वाद विवाद होने के कारण आरोपियों ने अपनी रिश्तेदार की फेक आईडी बनाकर अभद्र कमेंट किए। जिससे की मजा चखाया जा सके। इसलिए आरोपियों ने पीड़िता के सोशल मीडिया अकाउंट से उसके फोटो डाउनलोड कर लिए और फिर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकांउट तैयार कर उस पर अभद्र कमेंट कर बदनाम करने का प्रयास किया।
-हिमांशु शर्मा

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट तैयार कर अभद्र कमेंट करना पड़ा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो