scriptकोरोनाकाल को पीछे छोड़ आगे आए, अब संभावनाएं अपार | corona real estate news Patrika samvad | Patrika News
जयपुर

कोरोनाकाल को पीछे छोड़ आगे आए, अब संभावनाएं अपार

—पत्रिका के प्रयासों की बिल्डर्स और डवलपर्स ने की सराहना

जयपुरAug 26, 2021 / 06:15 pm

Ashwani Kumar

कोरोनाकाल को पीछे छोड़ आगे आए, अब संभावनाएं अपार

कोरोनाकाल को पीछे छोड़ आगे आए, अब संभावनाएं अपार


जयपुर. रियल एस्टेट में संभावनाओं और ट्रेंड को लेकर पत्रिका की ओर से हुए संवाद में राज्यभर के बड़े बिल्डर्स और डवलपर्स का मानना था कि आने वाले फेस्टिव सीजन में संभावनाओं की कमी नहीं है। कोरोना को पीछे छोड़कर रियल एस्टेट आगे बढ़ चुका है। ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा है। बिल्डर्स का मानना था कि सरकार का रुख रियल एस्टेट को लेकर सकारात्मक रहा। साथ ही पत्रिका ने हर कदम पर साथ दिया और समय—समय पर बात सरकार तक पहुंचाई।
वेबिनार में राज्य सरकार के मुख्य नगर नियोजक आर. के. विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में जो नए बिल्डिंग बाइलॉज लागू किए हैं, वे देश में सबसे अच्छे हैं। सकारात्मक सोच के साथ इनको तैयार किया गया है।
रेरा रजिस्टार आर. सी. शर्मा, नगरीय विकास विभाग के तकनीकी सलाहकार एचएस संचेती और हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा उपस्थित रहे।

वर्जन…
ग्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट में सैटबैक की राहत मिलनी चाहिए। रोड के हिसाब से सैटबैक मिले और इसमें सरलीकरण किया जाए।
—राजेंद्र केड़िया, एमडी, केडिया बिल्डर्स एंड कोलोनाइजर्स

क्षेत्र के हिसाब से डवलपमेंट प्लान बनाने की जरूरत है। इससे शहर में विविधता आएगी और शहर की खूबसूरती में भी बदलाव होगा।
—राजेंद्र सिंह पचार, सचिव, क्रेडाई
कोरोनाकाल के बाद सरकार ने काफी सहयोग किया है। इससे रियल एस्टेट को राहत मिली है। आने वाले फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीद हैं।
—सुनील जैन, निदेशक, अक्षत ग्रुप

नए बिल्डिंग बाइलॉज काफी प्रभावी हैं। इससे बिल्डर्स को काफी राहत मिल रही है। नए प्रोजेक्ट में काफी सहूलियत मिलेगी।
—मदन यादव, निदेशक, एसएसबीसी ग्रुप
कोरोना में रियल एस्टेट में काफी दिक्कतें थीं, इनको सरकार ने काफी हद तक दूर किया है। थोड़ी सही सहूलियत सरकार और दे तो ग्राहकों को काफी फायदा मिल सकता है।
—अनिल गुप्ता, निदेशक, आकाशदीप बिल्डर्स

शहर के आस—पास बड़े प्रोजक्ट के लिए नियमों के अनुसार जमीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सरकार को इसमें बदलाव करना चाहिए। इससे शहर के आस—पास ग्राहकों को आवास मिल सकेंगे।
—सुमेर सिंह सैनी, निदेशक, गोकुल कृपा कोलोनाइजर्स एंड डवलपर्स प्रा. लि.
पत्रिका ने सरकार तक हमारी बात इस वेबिनार के माध्यम से पहुंचाई है। उम्मीद है कि सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। पहले भी पत्रिका के उठाए मुद्दों को सरकार ने प्रमुखता से लिया है।
—तरुण नाहटा, निदेशक, स्टारिफ बिल्डर्स
रियल एस्टेट मार्केट को ग्राहक नए तरीके से देख रहा है। अब इनवेस्ट करने की बजाय रेडी टू शिफ्ट पर ग्राहकों को फोकस है। इसी वजह से पिछले कुछ महीने में सुधार भी आया है।
—जाकिर भाटी, डवलपमेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंट
देशभर में रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बदल रहा है। राज्य के बिल्डर्स भी बदलाव को स्वीकार करते हुए ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दे रहे हैं। सुरक्षा पर अब बहुत काम हो रहा है।
—नीतू दवे, डीजीएम, वाटिका ग्रुप

नए बिल्डिंग बाइलॉज के अलावा कोरोनाकाल में सरकार ने भी रियल एस्टेट सेक्टर को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है। उसी वजह से सभी फेस्टिव सीजन की तैयारी कर रहे हैं।
—उज्जवल पूनिया, निदेशक, आधार प्राइम रियल होम

Hindi News / Jaipur / कोरोनाकाल को पीछे छोड़ आगे आए, अब संभावनाएं अपार

ट्रेंडिंग वीडियो