सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर की ओर से हरमाड़ा पुलिस थाना ( harmada police station ) में 156 बडे सैनिटाइजर और 1728 साबुन के सौंपकर साहस को सलाम किया। कंपनी की ओर से दौलतपुरा चौकी में भी सामाना उपलब्ध कराए गए।
कंपनी की ओर से सीनियर एग्जीक्यूटिव संतोष गुप्ता, विष्णु शर्मा ने पुलिसकर्मियों को सामग्री सौंपी। गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिसकर्मी बिना थके बिना रुके ड्यूटी के दौरान संदिग्ध या कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने का खतरा रहता है। इसलिए सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
उन्होंने बताया कि कंपनी राजस्थान में कई थानों में लगातार पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजर साबुन वितरित कर रही है। कंपनी के सहयोग पर हरमाड़ा थाना अधिकारी रमेश सैनी ने सराहना की।