जयपुर

अडाणी मामले पर बोले गौरव वल्लभ, दुनिया पूछ रही है ‘उनसे क्या रिश्ता है सरकार’

कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को मित्रवादी पूंजीवाद की मिसाल करार देते हुए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की मांग की है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि एक फिल्म आई थी हम आपके हैं कौन ?

जयपुरFeb 17, 2023 / 02:56 pm

Umesh Sharma

अडाणी मामले पर बोले गौरव वल्लभ, दुनिया पूछ रही है ‘उनसे क्या रिश्ता है सरकार’

जयपुर। कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को मित्रवादी पूंजीवाद की मिसाल करार देते हुए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की मांग की है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि एक फिल्म आई थी हम आपके हैं कौन ? लेकिन अब दूसरा पार्ट बना हुआ है देश का हर व्यक्ति यही पूछ रहा है कि हमारा अडाणी से क्या रिश्ता है? सदन में इस मसले में सवाल पूछे तो कार्रवाई से अलग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें स्थान पर रहने वाले आखिर कैसे नंबर दो पर आए गए और अन्य लोग जस के तस बने हुए है ? आखिर इसका फॉमूर्ला क्या है और यह फॉमूर्ला देश के अन्य लोगों को भी देना चाहिए जिससे वे भी तरक्की कर सके। केंद्र सरकार ने बिजली , पोर्ट ,एयरपोर्ट और रक्षा सरीखे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी अदाणी की मोनोपॉली को बढ़ावा दिया है। इससे देश के एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोगों को भी नुकसान पहुॅचा है ।

उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संसद में कांग्रेसी नेताओं ने इस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की मांग की। मांग स्वीकार नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी ने देश के तमाम राज्यों में प्रेसवार्ता कर इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जमकर हमला बोला।

Hindi News / Jaipur / अडाणी मामले पर बोले गौरव वल्लभ, दुनिया पूछ रही है ‘उनसे क्या रिश्ता है सरकार’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.