अजमेर में गहलोत और पायलट समर्थकों में जूतमपैजार का मंजर देख चुकी सह प्रभारी अमृता धवन टोंक में सचिन पायलट की जमीन देखने शुक्रवार को पहुंची। अब इस विधानसभा में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आने वाले चुनाव में राहुल गांधी की तरह ही युवा विधायक सचिन पायलट भी अगर अपना क्षेत्र बदलते है तो हश्र रायबरेली की तरह न हो ऐसे में इस गढ़ को कैसे बचाया जाए।
Jodhpur AIIMS का कारनामा, मरीज ही ‘नया’ बना सकेगा शरीर का ‘खराब बॉडी पार्ट’…!
सह प्रभारी इस बात को भी तय करने में लगे हैं कि पायलट और गहलोत की बीच छिड़ी इस जंग में पार्टी का नुकसान कम से कम हो। ऐसे में अब डैमेज कंट्रोल करने की भी कार्रवाई हो रही है। विधानसभा चुनाव से पहले इस गढ़ को बचाने सह प्रभारी अमृता धवन के साथ प्रशांत बैरवा और विधायक हरीश मीणा भी पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पूरे विधानसभा की रूप रेखा तैयार की। सचिन पायलट ने 2018 में टोंक से चुनाव लड़ा था टोंक विधानसभा से चुनाव लड़कर भाजपा के यूनुस खान को करीब 50 हजार वोटों से हराया था।
इस दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ, कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा- मची खलबली!
अजमेर भी पहुंची थी प्रभारी
वहीं गुरुवार को सचिव व राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन का अजमेर आगमन पर रास्ते में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान वे आज अजमेर शरीफ दरगा भी पहुंची। वे इस दौरान पुष्कर विधानसभा की नारेली पंचायत में पहुंची और उन्होने महंगाई राहत कैंप में सुविधाओं प्रबंधन व कार्यपद्धति का जायजा हेतु लोगों से संवाद किया। उन्होने अजमेर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में लोगों से चर्चा कर आने वाले विधानसभा चुनावों पार्टी को लेकर चर्चा की।