scriptत्योहार पर ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट… जानें रेलवे के इंतजाम | Patrika News
जयपुर

त्योहार पर ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट… जानें रेलवे के इंतजाम

यात्री गाड़ियों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी
56 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाए विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बे

जयपुरSep 28, 2024 / 09:52 am

anand yadav

Indian Railway

Indian Railway

जयपुर । रेलवे प्रशासन ने आगामी त्योहारी सीजन में रेलयात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीट उपलब्ध कराने को लेकर कार्य योजना तैयार की है। रेलवे ने यात्रियों की की सुविधा को देखते हुए 56 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है।
यह भी पढ़ें

खुशखबर… जोधपुर- आगरा वाया जयपुर वंदे भारत को हरी झंडी…

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से एक से 31 अक्टूबर तक व दिल्ली सराय से 3 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 01 सैकण्ड
एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है।
यह भी पढ़ें
 

मानसून उम्मीदों से ज्यादा रहा मेहरबान… 23वें दिन छलक रहा बीसलपुर डेम

20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली सराय से एक से 31 अक्टूबर तक उदयपुर सिटी से 02 अक्टूबर से एक नवंबर तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी, 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से एक से 31 अक्टूबर तक एवं दादर से 02 अक्टूबर से एक नवंबर तक एक द्वितीय स्लीपर श्रेणी, गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में एक से 31 अक्टूबर तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 3 से 31 अक्टूबर तक तक व कोलकाता से 04 अक्टूबर से एक नवंबर तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी, 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 06 से 27 अक्टूबर तक व पुरी से 09 से 30 अक्टूबर तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी, 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 07 से 28 अक्टूबर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 08 से 29 अक्टूबर तक 01 सैकंड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

मानसून विदाई से पहले फिर झमाझम बरसेंगे बदरा…

ट्रेन नंबर 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 01 से 31 अक्टूबर तक
तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी, 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 02 से 31 अक्टूबर तक व अमृतसर से 03 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 02 से 31 अक्टूबर तक व अमृतसर से 03 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 द्वितीय श्रेणी स्लीपर डिब्बा बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें
 

बीसलपुर डेम के गेट क्लोजिंग काउंट डाउन पर ब्रेक…. जानिए अब कब बंद होंगे गेट

गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी में 01 से 30 अक्टूबर तक 01 वातानुकूति कुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी, 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 01 से 31 अक्टूबर तक व खजुराहो से 03 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी, 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 01 से 31 अक्टूबर तक व दिल्ली कैंट से 03 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 से 31 अक्टूबर तक व इंदौर से 04 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बां की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 02 अक्टूबर से 01 नवंबर तक व जोधपुर से 03 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 01 से 31 अक्टूबर तक व उदयपुर से 02 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है।
गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर में जोधपुर से 01 से 31 अक्टूबर तक व वाराणसी सिटी से 02 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी, गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 से 31 अक्टूबर तक व वाराणसी सिटी से 02 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 थर्ड एसी, गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 से 31 अक्टूबर तक व वाराणसी सिटी से 02 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 थर्ड एसी, गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट -अजमेर ट्रेन में 01 से 31 अक्टूबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा ट्रेन में अजमेर से 01 से 31 अक्टूबर तक व सियालदाह से 02 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / त्योहार पर ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट… जानें रेलवे के इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो