खुशखबर… जोधपुर- आगरा वाया जयपुर वंदे भारत को हरी झंडी…
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से एक से 31 अक्टूबर तक व दिल्ली सराय से 3 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 01 सैकण्डएसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है।
मानसून उम्मीदों से ज्यादा रहा मेहरबान… 23वें दिन छलक रहा बीसलपुर डेम
20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली सराय से एक से 31 अक्टूबर तक उदयपुर सिटी से 02 अक्टूबर से एक नवंबर तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी, 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से एक से 31 अक्टूबर तक एवं दादर से 02 अक्टूबर से एक नवंबर तक एक द्वितीय स्लीपर श्रेणी, गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में एक से 31 अक्टूबर तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 3 से 31 अक्टूबर तक तक व कोलकाता से 04 अक्टूबर से एक नवंबर तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी, 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 06 से 27 अक्टूबर तक व पुरी से 09 से 30 अक्टूबर तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी, 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 07 से 28 अक्टूबर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 08 से 29 अक्टूबर तक 01 सैकंड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।मानसून विदाई से पहले फिर झमाझम बरसेंगे बदरा…
ट्रेन नंबर 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 01 से 31 अक्टूबर तकतक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी, 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 02 से 31 अक्टूबर तक व अमृतसर से 03 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 02 से 31 अक्टूबर तक व अमृतसर से 03 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 द्वितीय श्रेणी स्लीपर डिब्बा बढ़ाया है।