scriptजयपुर में लाखों बच्चों के लिए बनेगा कोचिंग हब, राजस्थान आवासन मण्डल ने लगाई मुहर | Coaching hub to be built on 67000 sqm land of Pratap Nagar in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में लाखों बच्चों के लिए बनेगा कोचिंग हब, राजस्थान आवासन मण्डल ने लगाई मुहर

आवासन मण्डल की परियोजना समिति की बैठक में लगी मुहर
डीपीआर बनाने का काम जल्द होगा शुरू

जयपुरOct 23, 2019 / 07:20 pm

Bhavnesh Gupta


जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल ने प्रताप नगर के सेक्टर 16 में जयपुर कोचिंग हब बनाने के प्रस्ताव पर आखिर मुहर लगा दी ही। यहां 67 हजार वर्गमीटर जमीन पर कोचिंग हब बनेगा। मण्डल अध्यक्ष भास्कर सावंत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई परियोजना समिति की बैठक यह फैसला किया गया। कोचिंग हब की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और डिजाइन जल्द तैयार होगी।
मण्डल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कोचिंग छात्रों व कोचिंग संस्थानों को शैक्षणिक वातावरण के लिए यह काम किया जा रहा ळै। यहां करीब 50 से 60 हजार विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधा युक्त ईको फ्रेन्डली कोचिंग हब का निर्माण होगा। कोचिंग सेन्टर, कम्प्यूटर सेन्टर, ई-लाईब्रेरी, प्रशासनिक भवन, व्यावसायिक मॉल, फूड कोर्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक, होस्टल, गेस्ट हाउस, साइकिल ट्रेक, जोगिंग ट्रेक, चिकित्सा, बस स्टॉप टैक्सी स्टेण्ड, इंडोर व आउट डोर खेल और पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। अभी शहर में ज्यादातर कोचिंग सेंटर जरूरी सुविधाओं के बिना संचालित हो रहे हैं। अवैध तरीके से भी संचालन हो रहा, जहां सुरक्षा मानकों का ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। सड़क पर ही पार्किंग हो रही है जिससे यातायात जाम के हालात से जूझना पड़ रहा है। बैठक में मुख्य अभियंता के.सी मीणा, मुख्य नगर नियोजक एस.एल. सेठी सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में लाखों बच्चों के लिए बनेगा कोचिंग हब, राजस्थान आवासन मण्डल ने लगाई मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो