scriptसीएम भजनलाल आज कोलकाता दौरे पर, ये कार्यक्रम प्रस्तावित | cm bhajanlal kolkata visit today sheduled program | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल आज कोलकाता दौरे पर, ये कार्यक्रम प्रस्तावित

CM Bhajanlal : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को कोलकाता जाएंगे। सीएम कोलकाता दौरे पर विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं करेंगे।

जयपुरMay 15, 2024 / 08:50 am

Supriya Rani

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को कोलकाता जाएंगे। सीएम कोलकाता दौरे पर विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं करेंगे। सीएम का मुख्य फोकस राजस्थानी प्रवासियों से संवाद पर रहेगा। सीएम शर्मा दोपहर में कोलकाता पहुंचेंगे, 15 और 16 मई का उनका कोलकाता दौरा प्रस्तावित है। यहां वे हावड़ा लोकसभा प्रत्याशी रथिन नाथ चक्रवर्ती के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। शाम को उनका जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट की ओर से अभिनन्दन किया जाएगा। देर रात कोलकाता उत्तर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सीएम का रात्रि में ही जयपुर आने का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री भजनलाल दोपहर दो बजे जयपुर एयरपोर्ट से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता के लिए रवाना होंगे। वहां वे शाम 5:40 बजे लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रथिन नाथ चक्रवर्ती के समर्थन अवनी मॉल जगत बनर्जी धर लेन में प्रवासी सम्मेलन में भाग लेंगे। जिसके बाद शाम 7:30 बजे लोकसभा क्षेत्र कोलकाता उत्तर के प्रत्याशी डॉ. तापस रॉय के समर्थन में ए जे बैंकेट रबिंद्र सारानी में प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे।

Hindi News/ Jaipur / सीएम भजनलाल आज कोलकाता दौरे पर, ये कार्यक्रम प्रस्तावित

ट्रेंडिंग वीडियो