जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 8 मार्च को ट्रेन से सफर करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला ट्रेन का सफर रहेगा। बताया जा रहा है कि 7 मार्च को मुख्यमंत्री का कोटा-बूंदी दौरा प्रस्तावित है। वे इस दिन कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद कोटा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 8 मार्च को कोटा से जयपुर वापसी करते समय ट्रेन का सफर करेंगे। कोटा रेलवे स्टेशन से जयपुर स्टेशन तक के उनके प्रस्तावित सफर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें : कार से नहीं, ट्रेन से सफर… जयपुर से धौलपुर तक ‘छुक-छुक’ में सवार हुए पूर्व सीएम
एक वक्त था जब नेताओं का ट्रेन से सफर करना आम था। प्रदेश संगठन के नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री तक के ज़्यादातर दौरे ट्रेन से ही हुआ करते थे। लेकिन वक्त बदलने के साथ ही दौरे करने के माध्यम में परिवर्तन आ गया। नेताओं को कार और प्लेन तक की सुविधाएं मिलने से ट्रेन के प्रति मोह कम सा हो गया।