scriptRajasthan News : खूब कर ली कार-प्लेन की सवारी, क्यों ना ट्रेन से नापी जाए दूरी? सीएम भजनलाल अब करेंगे ‘छुक-छुक’ से यात्रा | CM bhajan lal sharma to travel by train between kota jaipur | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : खूब कर ली कार-प्लेन की सवारी, क्यों ना ट्रेन से नापी जाए दूरी? सीएम भजनलाल अब करेंगे ‘छुक-छुक’ से यात्रा

CM Bhajan Lal Sharma Latest News : मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहला ट्रेन सफर करने जा रहे हैं। वे दो बड़े शहरों के बीच की दूरी कार या प्लेन से नहीं करके ट्रेन से तय करेंगे।

जयपुरMar 05, 2024 / 10:29 am

Nakul Devarshi

CM bhajan lal sharma to travel by train between kota jaipur

प्रदेश के नेताओं को अक्सर कार या प्लेन से सफर तय करते देखा और सुना जाता है। यही कारण है कि उनके ट्रेन से सफर करने की बात आजकल कुछ जुदा सी लगती है। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्रेन से सफर करना चर्चा में रहा। अब खबर है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी ट्रेन से सफर करके दो शहरों के बीच फासला नापेंगे।


जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 8 मार्च को ट्रेन से सफर करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला ट्रेन का सफर रहेगा। बताया जा रहा है कि 7 मार्च को मुख्यमंत्री का कोटा-बूंदी दौरा प्रस्तावित है। वे इस दिन कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद कोटा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 8 मार्च को कोटा से जयपुर वापसी करते समय ट्रेन का सफर करेंगे। कोटा रेलवे स्टेशन से जयपुर स्टेशन तक के उनके प्रस्तावित सफर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें : कार से नहीं, ट्रेन से सफर… जयपुर से धौलपुर तक ‘छुक-छुक’ में सवार हुए पूर्व सीएम



https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1763814634694615238?ref_src=twsrc%5Etfw

 


एक वक्त था जब नेताओं का ट्रेन से सफर करना आम था। प्रदेश संगठन के नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री तक के ज़्यादातर दौरे ट्रेन से ही हुआ करते थे। लेकिन वक्त बदलने के साथ ही दौरे करने के माध्यम में परिवर्तन आ गया। नेताओं को कार और प्लेन तक की सुविधाएं मिलने से ट्रेन के प्रति मोह कम सा हो गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : खूब कर ली कार-प्लेन की सवारी, क्यों ना ट्रेन से नापी जाए दूरी? सीएम भजनलाल अब करेंगे ‘छुक-छुक’ से यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो